India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी ने स्पष्ट किया कि भाजपा में किसी भी तरह की कोई अंदरूनी कलह नहीं है। उनका पूर्ण विश्वास है कि भाजपा हरियाणा में तीसरी बार भी सरकार बनाएगी। प्रदेश के मतदाता जागरूक हैं। वे किसी भी कीमत पर कांग्रेस की “झूठ की दुकान” को स्थापित नहीं होने देंगे।
वहीं सीएम सैनी ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी की ‘हरियाणा संकल्प यात्रा’ के दूसरे चरण से पहले कांग्रेस नेता पर निशाना साधा और कहा कि हरियाणा में अब तक कांग्रेस का कोई भी वरिष्ठ नेता प्रचार नहीं कर रहा था और अब गांधी राजनीतिक पर्यटन पर निकल पड़े हैं। उन्होंने फिर आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कि बीते 10 वर्षों में भाजपा ने राज्य में जो विकास किया है, उसे देखने के लिए राहुल गांधी का स्वागत है, लेकिन उन्हें भूपेंद्र हुड्डा के कार्यकाल में व्याप्त “खर्ची” और “पर्ची” से जुड़े मुद्दों का सामना करना पड़ेगा।
सैनी ने पुन: कहा कि भाजपा पूरी तरह से एकजुट है। कोई अंदरूनी कलह नहीं है न कोई गुटबाजी है, हम सब एकजुट हैं। सैनी को भाजपा ने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतारा है। वहीं हरियाणा के सीएम पर संसदीय बोर्ड फैसला करेगा और जो भी फैसला होगा, वह हम सभी को स्वीकार्य होगा।
Haryana Election : अब यह प्रत्याशी नहीं लड़ेगा चुनाव, जानिए इस पार्टी को दे दिया समर्थन