होम / Haryana Election: ‘भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू’, सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने दिया बड़ा बयान

Haryana Election: ‘भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू’, सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने दिया बड़ा बयान

• LAST UPDATED : October 2, 2024

India News Haryana, Haryana Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बाढ़ड़ा विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सोमवीर श्योराण के लिए समर्थन मांगा और भाजपा सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना की। बाढ़ड़ा में आयोजित एक बड़ी रैली में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी मौजूद रहे।

Priyanka Gandhi: “भाजपा सरकार में किसानों के साथ अन्याय…”, जुलाना में प्रियंका गांधी का ऐसा अवतार

भाजपा के कमी को उजागर किया

जानकारी के मुताबिक, भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने भाषण में कहा कि कांग्रेस ही राज्य के विकास और जनहित के लिए काम कर रही है। उन्होंने भाजपा के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की कमी को उजागर करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हरियाणा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया था। तो वहीं, झज्जर में सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। उन्होंने दावा किया कि केवल पांच दिन बाकी हैं जब हरियाणा में भाजपा सरकार का अंत होगा और कांग्रेस एक ऐतिहासिक जनादेश के साथ सत्ता में आएगी।

दीपेंद्र हुड्डा ने लगाए आरोप..

तो वहीं आपको बता दें, दीपेंद्र हुड्डा ने आरोप लगाया कि पिछले दस सालों में भाजपा सरकार ने हरियाणा के विकास को ठप्प कर दिया। बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार के मामलों में हरियाणा अब सबसे पीछे चल रहा है। उन्होंने कहा कि किसान, मजदूर, और अन्य वर्गों पर भाजपा ने अत्याचार किए हैं। वहीं, रैली में सभी नेताओं ने एकजुटता से भाजपा के खिलाफ अपनी आवाज उठाई और हरियाणा की जनता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस चुनावी माहौल में कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर मैदान में उतरने का संकल्प लिया है।

Narnaul News : चुनावी माहौल में ट्रक से शराब की पेटियों का जखीरा पकड़ा, आबकारी विभाग ने की जब्त

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox