होम / CM Yogi: ‘एहसास करवाने आया हूं कि हरी को…’, CM योगी ने दिया हरियाणा की जनता को संदेश

CM Yogi: ‘एहसास करवाने आया हूं कि हरी को…’, CM योगी ने दिया हरियाणा की जनता को संदेश

• LAST UPDATED : October 3, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Yogi: हरियाणा के शाहबाद विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक जनसभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जो काम पिछले 500 वर्षों में नहीं हुआ, उसे बीजेपी ने महज 2 वर्षों में कर दिखाया है। डबल इंजन की ताकत का उदाहरण अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण और कश्मीर से धारा 370 का हटना है।

महिषासुर, चंड, और मुंड का किया जिक्र

सीएम योगी ने आगे महिषासुर, चंड, और मुंड का जिक्र करते हुए कहा कि जो नशे के कारोबार में लिप्त हैं, वे समाज के दुश्मन हैं। ये लोग युवाओं की संभावनाओं को चुराने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने चेताया कि हमें हरी, कृष्णा और राम के संदेश को अपनाना होगा, और यही हरियाणा का असली अर्थ है।

Haryana Assembly Election 2024 : प्रदेश में वोटिंग से पहले भाजपा ने कांग्रेस पर फोड़ दिया ‘ड्रग्स बम’

योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा में विकास, सुरक्षा और सुशासन का माहौल बना है। उन्होंने यह भी बताया कि यूपी में अब कोई दंगा नहीं होता और भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त तत्वों को डबल इंजन की सरकार की ताकत का एहसास है।

माफिया को लेकर बोले सिएम योगी

सीएम योगी ने कहा की ये माफिया विकास में एक बाधा है, खिलाड़ियों के प्रगति, बेटियों के सुरक्षा और युवाओं के रोजगार में भी बाधा है। हरियाणा में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुरक्षा, विकास और सुशासन आया। सीएम योगी ने कहा कि यूपी में आप जाकर देखिए, जितने भी माफिया, गुंडे सब जेल में हैं या राम राम सत्य की यात्रा पर निकल गए हैं। उनका महत्वपूर्ण संदेश था कि विकास के लिए सभी परेशानियों को ख़त्म करना होगा, ताकि खेल, युवा, और बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Haryana Election 2024: “जंगल में शेर अकेला, लेकिन कांग्रेस में सारे शेर…”, राहुल गांधी का बड़ा बयान

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox