होम / Rahul Gandhi: “500 में गैस सिलेंडर, बैंक खाते में पैसे…”, राहुल गांधी ने लगाई वादों की झड़ी

Rahul Gandhi: “500 में गैस सिलेंडर, बैंक खाते में पैसे…”, राहुल गांधी ने लगाई वादों की झड़ी

• LAST UPDATED : October 3, 2024

India News Haryana, Rahul Gandhi: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मेवात में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने अपने भाषण में कई बड़े वादे किए और जनता को महंगाई से राहत दिलाने का आश्वासन दिया। राहुल गांधी ने कहा कि अगर हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनती है, तो राज्य में दो लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी, गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपये कर दी जाएगी और लोगों के बैंक खातों में आर्थिक सहायता के रूप में पैसे डाले जाएंगे।

CM Yogi: ‘एहसास करवाने आया हूं कि हरी को…’, CM योगी ने दिया हरियाणा की जनता को संदेश

जनता से की अपील…

जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की आंधी है और यह चुनाव प्रदेश के लिए बदलाव का मौका है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे कांग्रेस को समर्थन दें ताकि राज्य में बेहतर रोजगार के अवसर पैदा किए जा सकें और महंगाई से निपटने के ठोस उपाय किए जा सकें। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम करेगी और गरीबों को राहत प्रदान करेगी। अपने भाषण में राहुल गांधी ने भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार ने महंगाई बढ़ाई है और जनता को मुश्किलों में डाल दिया है।

राहुल गांधी ने कहा-

तो वहीं, राहुल ने कहा कि बीजेपी केवल बड़े उद्योगपतियों के हितों की रक्षा कर रही है, जबकि आम लोगों की समस्याओं की अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में गरीब और मध्यम वर्ग के लोग महंगाई, बेरोजगारी और अन्य चुनौतियों से जूझ रहे हैं। वहीं, राहुल गांधी ने जनता को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर हरियाणा में विकास की नई राहें खुलेंगी और हर वर्ग को न्याय मिलेगा। उन्होंने अपने भाषण के अंत में कहा कि कांग्रेस की सरकार एक ऐसी सरकार होगी जो सबके हितों की रक्षा करेगी और प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए काम करेगी।

CM Yogi: ‘एहसास करवाने आया हूं कि हरी को…’, CM योगी ने दिया हरियाणा की जनता को संदेश

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT