होम / 3rd Day Of Winter Session हरियाणा में बिजली की कमी नहीं आने देंगे : मनोहर लाल

3rd Day Of Winter Session हरियाणा में बिजली की कमी नहीं आने देंगे : मनोहर लाल

• LAST UPDATED : December 21, 2021

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
3rd Day Of Winter Session हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा की जनता को बिजली की कमी नहीं आने दी जाएगी। आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पहले भी बाजार भाव पर बिजली ली जाती है। प्रदेश में बिजली संकट न हो, इसके लिए बिजली जिस रेट पर मिलेगी, उस रेट पर खरीदकर मुहैया करवाई गई।
हरियाणा सरकार प्रदेश की जनता को कोई परेशानी नहीं आने देगी, बिजली की आपूर्ति निर्बाध रूप से जारी रहेगी। मुख्यमंत्री हरियाणा विधानसभा सत्र के तीसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल का जवाब दे रहे थे।

स्टेडियम को लेकर पूरे हरियाणा की करवाई जा रही मैपिंग (3rd Day Of Winter Session)

वहीं मनोहर लाल ने कहा कि खेल विभाग की तरफ से पूरे हरियाणा की मैपिंग करवाई जा रही है कि कहां-कहां स्टेडियम है और कहां-कहां स्टेडियम की जरूरत है। भविष्य में किसी की डिमांड पर स्टेडियम नहीं बनाएं जाएंगे बल्कि उस क्षेत्र की जरूरत के हिसाब से स्टेडियम का निर्माण होगा। यदि उस क्षेत्र के आसपास स्टेडियम नहीं होगा तो वहां स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल विभाग ने पहले से बने हुए स्टेडियम के रख-रखाव के लिए साढ़े 12 करोड़ रुपए का बजट जारी किया है। भविष्य में इस बजट को और बढ़ाया जाएगा। वहीं एक अन्य प्रश्न का उत्तर देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि नारनौंद विधानसभा के गांव बाड़ला के रामफल पुत्र लखन लाल के निधन पर उसके परिवार के किसी आश्रित को आउटसोर्सिंग पर नौकरी दे दी जाएगी।

Also Read: Rahul Gandhi Tweet 2014 से पहले ‘लिंचिंग’ सुनने में भी नहीं आता था

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT