होम / 15th Haryana Assembly Election में जानिए कितने मतदाता करेंगे 1031 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला  

15th Haryana Assembly Election में जानिए कितने मतदाता करेंगे 1031 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला  

• LAST UPDATED : October 4, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), 15th Haryana Assembly Election : हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि 5 अक्तूबर को होने वाले 15वीं हरियाणा विधानसभा के आम चुनाव-2024 में प्रदेश के 2,03,54,350 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1031 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि मतदान के लिए प्रदेश में 20,632 पोलिंग बूथ बनाएं गए हैं। मतदान 5 अक्तूबर को सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा।

15th Haryana Assembly Election  : पहचान पत्र दिखाकर अपना वोट डाल सकता है मतदाता

उन्होंने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। मतदाता यह सुनिश्चित कर लें कि उसका नाम मतदाता सूची में अवश्य शामिल हो। पंकज अग्रवाल ने कहा कि किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में है, लेकिन उसके पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है तो वह भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित 12 वैकल्पिक पहचान पत्र में से कोई भी पहचान पत्र दिखाकर अपना वोट डाल सकता है।

इनमें ये दस्तावेज शामिल

इन दस्तावेजों में आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक या डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्रीय/राज्य सरकार/सार्वजनिक उपक्रमों या सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों/विधायकों/एमएलसी को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र और विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र शामिल हैं।

Haryana Assembly Polls : वोटर कार्ड न हो तो इन पहचान पत्रों से भी कर सकेंगे मतदान, जानें

Kumari Selja ने कहा- मतदान हमारे संविधान, न्याय और सच्चाई की रक्षा का अवसर

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox