होम / Haryana Assembly Elections को लेकर 50 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती

Haryana Assembly Elections को लेकर 50 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती

• LAST UPDATED : October 4, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Elections : हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हरियाणा पुलिस पूरी तरह से तैयार और अलर्ट मोड पर है और 50 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई है। हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने यह जानकारी शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने बताया कि 29 हजार 462 पुलिसकर्मियों के अलावा 21 हजार 196 होमगार्ड और 10 हजार 403 एसपीओ की तैनाती की गई है।

Haryana Assembly Elections : डेढ़ महीने में 72 हजार करोड़ रुपए के मूल्य के नशीले पदार्थ, नकदी जब्त

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बताया कि पुलिस कर्मियों तैनाती सभी मतदान केंद्रों पर होगी और जो साढ़े तीन हजार संवेदनशील मतदान केंद्र हैं, उन पर अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती होगी। इसके अलावा 516 फ्लाइंग सक्वाड टीमें, 469 स्टेटिक सर्विलांस टीमें और 32 क्विक रेस्पांस टीमें भी होंगी। उन्होंने यह भी बताया कि 16 अगस्त से चुनावी संहिता लागू होने के बाद से डेढ़ महीने में 72 हजार करोड़ रुपए  के मूल्य के नशीले पदार्थ, शराब, सोना चांदी, नकदी आदि जब्त की गई है। इनमें 50 हजार करोड़ की जब्ती पुलिस ने की है।

Faridabad: पिटबुल ने चबाया युवक का कान, 11 घंटे की सर्जरी से जोड़ा गया

Assembly Elections के चलते एग्जिट पोल जारी करने पर 5 अक्तूबर शाम छह बजे तक रहेगी रोक

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox