होम / Fully Vaccination In Gurugram वैक्सीन लगाने में हरियाणा और एनसीआर में गुरुग्राम टॉप पर

Fully Vaccination In Gurugram वैक्सीन लगाने में हरियाणा और एनसीआर में गुरुग्राम टॉप पर

• LAST UPDATED : December 22, 2021

Fully Vaccination In Gurugram

इंडिया न्यूज़, गुरग्राम

हरियाणा के गुरुग्राम जिले ने कोरोनारोधी वैक्सीन लगाने में बाजी मार ली है। गुरग्राम के स्वास्थ्य विभाग ने मगलवर दावा किया, की जिलों में सभी लोगो को कोरोना की दोनों डोज दी जा चुकी हैं। गुरुग्राम पात्र आबादी को 100% टीकाकरण करने वाला हरियाणा व एनसीआर का पहला जिला बन गया है।

गुरुग्राम में कोरोना जांच भी बढ़ाई गई Fully Vaccination In Gurugram

यादव ने स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि गुरुग्राम जैसे जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण एक मील का पत्थर है, जहां अस्थायी आबादी एक प्रमुख कारक है। बता दें कि ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए वैक्सीनेशन की गति और बढ़ाई गई थी। गुरुग्राम में कोरोना जांच भी बढ़ाई गई है।

सीएम ने ट्वीट कर की तारीफ़ Fully Vaccination In Gurugram

पिछले दिनों शहर में आए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी टीकाकरण के मामले में गुरुग्राम की तारीफ की थी। सीएम ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है। ट्वीट में लिखा है कि गुरुग्राम ने कोरोनारोधी वैक्सीन लगाने में मारी बाजी। पात्र आबादी को 100% टीकाकरण करने वाला हरियाणा व NCR का पहला जिला बना।

Also Read: Punjab School पंजाब में 24 से 31 दिसंबर तक स्कूल बंद

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT