होम / Sonipat Crime: जालिम निकला बाप, बेटे को उतारा मौत के घाट, शराब पीने से रोक रही थी पत्नी आपा खो बैठ कर दिया बड़ा कांड

Sonipat Crime: जालिम निकला बाप, बेटे को उतारा मौत के घाट, शराब पीने से रोक रही थी पत्नी आपा खो बैठ कर दिया बड़ा कांड

• LAST UPDATED : October 7, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat Crime: हरियाणा के सोनीपत से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। पिता ने अपने ही बेटे को एक बुरी लत के कारण मौत के घाट उतार दिया। आपको बता दें, जिले के सेक्टर-15 में शराब पीने से रोकने पर एक युवक ने अपने इकलौते बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को पिता ने पास में ही झाड़ियों में फेंक दिया । काफी देर तक जब बच्चा घर नहीं लौटा तो उसकी मां को चिंता हुई। बच्चे की तलाश की गई तो उसका शव झाड़ियों से मिला।

  • पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन
  • अपने ही बेटे के शव को कंधे पर लेकर जाता दिखा आरोपी

Haryana Exit Poll : हरियाणा के इन जिलों में BJP का क्या है हाल, नतीजों से पहले एग्जिट पोल का बड़ा दावा

पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

जब काफी देर तक बच्चे का शव झाड़ियों में मिला तो पुलिस को तुरंत ही सुचना दी गई, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित पिता को हिरासत में लिया है। उस समय भी आरोपी पिता शराब के नशे में धुत था। आपको बता दें, फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है। वहीं, आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

आपको बता दें उस मासूम बच्चे का पिता चौकीदारी का करता है इस घटना के बच्चे के मामा सुजीत और प्रिंस ने जानकारी दी कि उनकी बहन संगीता की शादी करीब आठ साल पहले रूपेश से हुई थी। संगीता अपने पति की आदत से काफी परेशान थी। वहीं संगीता अपने पति रूपेश, बेटे हर्षित और दो बेटियों के साथ सेक्टर-15 के गुरुद्वारे में रह रही थी। रूपेश यहां चौकीदारी का काम करता है। उन्होंने बताया कि वो शराब पीने का आदी है।

ये एक्ट्रेस नहीं बनेंगी Bigg Boss 18 का हिस्सा, खुद बताया

अपने ही बेटे के शव को कंधे पर लेकर जाता दिखा आरोपी

इस घटना के बाद जब CCTV फुटेज खंगाला गया तो वो बच्चों को कंधे पर ले जाता दिखाई दिया। फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुटी है। सोमवार यानी आज हर्षित के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। इसी दौरान रूपेश भी घर आ गया। वो शराब के नशे में धुत था। स्वजन ने उस पर शक जाहिर किया तो वो संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जिसके बाद पुलिस ने रुपेश को गिरफ्तार कर लिया।

Faridabad में अज्ञात बाइक सवारों ने भाजपा कार्यकर्ता को मारी गोली