India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election Voting Counting Preparation : 15वीं हरियाणा विधानसभा को लेकर 5 अक्टूबर को सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो चुका है। एक्जिट पोलों की मानें तो कांग्रेस का पलड़ा काफी भारी नजर आ रहा है और भाजपा कुछ ही सीटें ले पा रही है। फिलहाल आंकड़े कितने सटीक होते हैं इसका पता तो कल मतगणना के बाद ही होगा।
जी हां, प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद अब 8 अक्टूबर का सभी को बेसब्री के साथ इंतजार है क्योंकि इसी तारीख को काउंटिंग होगी जाे उम्मदवारों का भविष्य घोषित करेगी। बता दें कि 53 स्ट्रॉन्ग रूमों में ईवीएम रखी गई हैं। इतना ही नहीं, EVM को सुरक्षित रखने के लिए थ्री लेयर सिक्योरिटी रखी गई है।
पुलिस के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि पहली लेयर में पैरामिलिट्री फोर्स, दूसरी में आर्म्ड फोर्सऔर तीसरी लेयर में हरियाणा पुलिस के जवान शामिल होंगे। साथ ही हर स्ट्रॉन्ग रूम पर सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे जोकि काफी कड़ी निगरानी में होंगे।
वहीं आपको यह भी बता दें कि विधानसभा चुनाव लड़ रहे विभिन्न पार्टियों के कैंडिडेट और इनके अधिकृत एजेंट भी कंट्रोल रूम में CCTV के जरिए पूरे हालात पर नजर रख रहे हैं। कई जिलों में तो कांग्रेस और अन्य दलों की ओर से मशीनों की सुरक्षा को लेकर अपने स्तर पर भी कई तरह के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं ताकि किसी भी तरह से मशीनों से छेड़छाड़ न हो सके।
वहीं, 5 अक्टूबर शाम को जैसे ही मतदान खत्म हुआ तो हर जगह एग्जिट पोल में कांग्रेस ही आगे नजर आई। कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलता नजर आ रहा है। उधर, कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि भाजपा अकेले ही सरकार बनाएगी, पर हमें अगर गठबंधन की जरूरत पड़ी तो इस पर हम विचार किया जाएगा।
Haryana Polls : प्रदेश में दर्ज 67.90% मतदान के बाद अब नजरें टिकीं रिजल्ट पर