होम / Haryana Election Result: हरियाणा में Congress और BJP के बीच सीधी टक्कर, आखिर किसके हाथ आएगी सत्ता की चाबी?

Haryana Election Result: हरियाणा में Congress और BJP के बीच सीधी टक्कर, आखिर किसके हाथ आएगी सत्ता की चाबी?

• LAST UPDATED : October 8, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election Result: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित हो जाएंगे कई दिनों से देशभर के नागरिक इसी पल का इंतजार कर रहे थे। बस कुछ ही पलों में मतगणना होनी शुरू हो जाएगी। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि आखिर किसके हाथ आएगी सत्ता की चाबी ? इस समय हरियाणा विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के मुताबिक अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार बीजेपी या कांग्रेस में से कोई एक पार्टी सरकार बना सकती है। अब देखना यह है कि क्या बीजेपी लगा पाएगी हैट्रिक या फिर कांग्रेस मार जाएगी बाजी ?

  • कुछ ही पल में आएंगे परिणाम
  • कांग्रेस या बीजेपी ?

Haryana Assembly Election Results 2024 Live: आज आएंगे हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम! किसके सिर सजेगा ताज?

कुछ ही पल में आएंगे परिणाम

दरअसल, हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों का इंतजार बस कुछ ही पलों में खत्म होने वाला है। वोटों की गिनती थोड़ी देर में ही शुरू हो जाएगी। कुछ देर में साफ हो जाएगा कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में सत्ता की चाबी किसे मिलने वाली है और किन प्रत्याशियों की किस्मत खुलने वाली है। आपको बता दें हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 अक्टूबर को हुए थे और आज यानी 8 अक्टूबर को इनके नतीजे भी सामने आ जाएंगे।

Haryana Assembly Election Result: हरियाणा में किसकी होगी जीत और किसको मिलेगी मात? नतीजे आएंगे आज

कांग्रेस या बीजेपी ?

दरअसल, देश भर में इस बात को लेकर उत्साह है कि कौन हरियाणा की कुर्सी का हकदार है। सभी को इस बात का बेसब्री से इंतजार है। एग्जिट पोल के मुताबिक हरियाणा में बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनाते दिख रहे हैं। अब देखना होगा कि एग्जिट पोल्स चुनाव नतीजों में बदलते हैं या नहीं। जहाँ हरियाणा में कांग्रेस बीजेपी पर भारी पड़ती दिख रही है वहीं जम्मू कश्मीर में भी बीजेपी का परचम ऊंचा दिख रहा है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 1 अक्टूबर को 90 विधानसभा सीटों पर आखिरी चरण की वोटिंग पूरी हुई थी। इससे पहले 18 सितंबर को पहले और 25 सितंबर को दूसरे चरण का मतदान हुआ था।

Postal Department द्वारा 7 से 10 अक्तूबर तक विशेष जागरूकता कैंप किए जाएंगे आयोजित 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT