होम / Big Accident In Up ट्रैक्टर-ट्रॉली और बोलेरो में भिड़ंत, गर्भवति सहित 3 महिलाओें की मौत

Big Accident In Up ट्रैक्टर-ट्रॉली और बोलेरो में भिड़ंत, गर्भवति सहित 3 महिलाओें की मौत

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : December 23, 2021

इंडिया न्यूज, देवरिया।

Big Accident In Up देवरिया जनपद के सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के भगड़ा भवानी मंदिर के पास बुधवार देर रात को एक बड़ा हादसा हो गया। बता दें कि ट्रैक्टर-ट्रॉली और बोलेरो में जोरदार भिड़त हो गई। इस दर्दनाक हादसे में एक गर्भवती सहित तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। घटना के बाद करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को हटाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

इस मार्ग पर हुई दुर्घटना (Big Accident In Up)

सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के मझौली राज कस्बा के नोनिया टोला निवासी प्रसूता सुहाना (32 वर्ष) पत्नी अलाउद्दीन को रात में 11.30 बजे बोलेरो से सबीना (30) पत्नी पप्पू, सोनी (32) पत्नी राजू और रेहाना सीएचसी सलेमपुर जा रहे थे कि इसी दौरान सलेमपुर मैरवा मार्ग पर भगड़ा भवानी मंदिर के पास सड़क पर बने ब्रेकर पर बोलेरो उछलकर सामने से आ रही गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली से भिड़ गई, जिसमें अलाउद्दीन और रेहाना को छोड़कर तीनों महिलाओं की घटना स्थल पर मौत हो गई।

ये लोग हादसे में मारे गए (Big Accident In Up)

हादसे के बाद सभी को तुरंत सलेमपुर सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने सबिना, सोनी और सहना को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद बोलेरो और ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गए। हादसे में वाहन के परखच्चे उड़ गए।

Also Read: Nihangs threatened the servant of Dera Sacha Sauda डेरा सच्चा सौदा के सेवादार को निहंगों ने दी धमकी, एफआईआर दर्ज

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Up Accident
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT