होम / Haryana Election Result: हरियाणा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस में मंथन जारी, एक बार फिर कुमारी सेलजा को किया गया दरकिनार

Haryana Election Result: हरियाणा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस में मंथन जारी, एक बार फिर कुमारी सेलजा को किया गया दरकिनार

• LAST UPDATED : October 10, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election Result: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत और अपनी हार कांग्रेस को हजम नहीं हो पा रही है और ऐसे में अब दिल्ली में पार्टी की हार की वजह खंगाली जा रही है। जिसके लिए कांग्रेस दिल्ली में इस मुद्दे पर मंथन कर रही है। आपको बता दें दिल्ली में गुरुवार को मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर राहुल गांधी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, केसी वेणुगोपाल सहित अन्य नेता पहुंचे हैं और पार्टी की हार को लेकर मंथन किया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि इस मीटिंग में सांसद कुमारी सैलजा और सुरजेवाला को नहीं बुलाया गया है। एक बार फिर कांग्रेस ने वही गलती दोहराई जो उसने चुनाव से पहले की थी।

  • कांग्रेस की हार पर जारी है मंथन
  • इन नेताओं को बैठक में शामिल नहीं किया गया

Himanta Biswa Sarma Statement: ‘हिंदुओं को बांटकर…’, हरियाणा में कांग्रेस की हार पर असम CM हिमंत बिस्वा सरमा ने कह डाली ये बड़ी बात

कांग्रेस की हार पर जारी है मंथन

आपको बता दें इस बार हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने हैट्रिक लगाई है और कांग्रेस को करारी शिकस्त भी दी है। दरअसल, हरियाणा में सत्ता विरोधी लहर के बीच कांग्रेस को विश्वास था कि पार्टी की सरकार बनेगी। लेकिन कांग्रेस को इस दौरान बड़ा झटका लगा और बीजेपी तीसरी बार प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है। इस दौरान पार्टी ने ईवीएम पर गड़बड़ी पर बड़े आरोप लगाए। अब दिल्ली में 10 राजाजी मार्ग पर खरगे आवास पर इस बात को लेकर मंथन हो रही है।

रतन टाटा का वो भाई, 2 Bhk में रहता है… नहीं चलाता मोबाइल फोन

इन नेताओं को बैठक में शामिल नहीं किया गया

हैरानी की बात यह है कि इस मीटिंग में एक बार फिर कांग्रेस ने कुमारी सेलजा को शामिल नहीं किया जिसके बाद इसे लेकर सवाल उठने लगे है। आपको बता दें मीटिंग करीब सुबह 11 बजे से शुरू होगी। बैठक में राहुल गांधी के अलावा, संगठन महासचिव केसी वेनूगोपाल, हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष उदय भान, भुपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रभारी दीपक बाबरिया, हरियाणा के ऑब्ज़र्वर अशोक गहलोत,अजय माकन और प्रताप सिंह बाजवा शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। लेकिन इस मीटिंग में कुमारी शैलजा, रणदीप सुरजेवाला और कैप्टन अजय यादव मौजूद नहीं हैं।

कौन होगा रतन टाटा का उत्तराधिकारी?

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT