HTML tutorial
होम / Anil Vij Statement: ‘कांग्रेस को चुनाव चिन्ह बदलकर जलेबी रखना चाहिए’, हरियाणा परिणाम के बाद अनिल विज ने साधा निशाना

Anil Vij Statement: ‘कांग्रेस को चुनाव चिन्ह बदलकर जलेबी रखना चाहिए’, हरियाणा परिणाम के बाद अनिल विज ने साधा निशाना

• LAST UPDATED : October 12, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Anil Vij Statement: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत ने सबको चौंका दिया है और इस बात से सबसे ज्यादा दिक्क्त कांग्रेस के नेताओं को हो रही है। हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस अपनी हार मानना ही नहीं चाहती है। दूसरी तरफ बीजेपी कांग्रेस की चुटकी लेने का कोई मौका नहीं छोड़ रही। अब भी लगातार कई बड़े विपक्षी नेता कांग्रेस पर हमलावर हैं। अब इस बीच हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री और अंबाला कैंट से नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक ने कांग्रेस की चुटकी लेते हुए उनपर तंज कसा। और ऐसी बात कही जिसकी चर्चा पुरे देश में हो रही है।

  • कांग्रेस की उड़ाई खिल्ली
  • कांग्रेस नेताओं की पोल खुल गई (अनिल विज)

CM Nayab Saini का ऐलान 25 हजार नौकरियों के परिणाम जल्द होंगे घोषित, ज्वाइनिंग लेटर भी होंगे जारी

कांग्रेस की उड़ाई खिल्ली

हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि, “कांग्रेस को अब अपना चुनाव का निशान पंजे से बदलकर जलेबी रख लेना चाहिए। ” इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की चुनाव के दौरान दिलचस्पी चुनाव में कम और जलेबी में ज्यादा थी। राहुल गांधी जलेबी का महिमामंडन करके चले और हरियाणा के लोगों की जलेबी बना दी। अनिल विज के इस बयान की सोशल मीडिया पर बहुत चर्चा हो रही है। देश की जनता उनके इस बयान को लेकर कांग्रेस की खिल्ली उड़ा रही है।

Haryana Ko Jano : प्रदेश के 1000 स्कूलों में होगी ‘हरियाणा को जानो’ प्रतियोगिता

कांग्रेस नेताओं की पोल खुल गई (अनिल विज)

इतना ही नहीं बल्कि अनिल विज ने कांग्रेस के किसी नेता पर निशाना साधते हुए इनका बिना नाम लेते हुए कहा कि, “हरियाणा में मिली हार के बाद अब कांग्रेस के नेताओं की पोल और खुल गई। हमें इनकी हकीकत पता है। जनता से बड़ी कोई अदालत नहीं होती है और अब जनता का फैसला कांग्रेस को माथे से लगा लेना चाहिए। अनिल विज के आलावा और भी ऐसे कई नेता हैं जो कांग्रेस पर हमलावर हैं और हार के बाद पार्टी की चुटकी लेते हुए नजर आए।

Sharadiya Navratri Ashtami : श्रद्धालुओं ने कन्याओं को भोजन करा व्रत समाप्त किए

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox