HTML tutorial
होम / Haryana CM Face : प्रदेश के सीएम पद को लेकर सियासत में 2 और सीनियर नेता भी चर्चा में, ठोकी थी दावेदारी

Haryana CM Face : प्रदेश के सीएम पद को लेकर सियासत में 2 और सीनियर नेता भी चर्चा में, ठोकी थी दावेदारी

• LAST UPDATED : October 14, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana CM Face : हरियाणा में विधानसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत हासिल हो जाने के बाद लगातार सीएम पद को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कईयों का कहना है कि सीएम पर पर नायब सैनी ही होंगे वहीं 2 बड़े राजनीतिक दिग्गज भी सीएम पद को लेकर दावेदारी ठोक चुके हैं।

Haryana CM Face : इन्हें बनाया गया है पर्यवेक्षक

जी हां, चुनावों के बाद विधायक दल का नेता चुनना बड़ी बात है। फिलहाल मुख्यमंत्री के नाम का चुनाव करने के लिए अमित शाह और मोहन यादव को पर्यवेक्षक बना गया है जोकि इस पर अपना फैसला लेंगे। हालांकि भाजपा कह चुकी है कि सीएम की कुर्सी पर नायब सैनी ही बैठेंगे वहीं राज्य की सियासत में दो और सीनियर नेताओं का नाम चर्चा में है।

दरअसल, प्रदेश में चुनाव से पहले भाजपा के दो और बड़े नेताओं ने मुख्यमंत्री पद पर दावे की पेशकश की थी। एक ओर जहां अनिल विज ने सीएम बनने की इच्छा जताई थी, वहीं सीनियर नेता राव इंद्रजीत सिंह ने भी इस पद पर अपनी दावेदारी ठोकी थी। हालांकि, अब दोनों ने ही अपने दावे वापस लेते हुए यह कहा कि बीजेपी नेताओं में सीएम पद को लेकर किसी तरह की कोई अनबन नहीं है।

Gurnam Singh Chadhuni : कांग्रेस को लेकर ये बोल गए भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष, इन पर चलाया व्यंग्य तीर

ये भी बोले थे अनिल विज

अनिल विज ने कहा था कि वह हरियाणा के सबसे सीनियर नेता हैं और वरिष्ठता के आधार वह सीएम पद के लिए दावा पेश करेंगे। जिस दिन मतगणना की जा रही थी उस दिन भी अनिल विज ने जीत का दावा कर कहा था कि अगर आलाकमान उन्हें सीएम पद के लिए चुनती है तो वह जरूर स्वीकार करेंगे।

राव इंद्रजीत सिंह …

उधर, हरियाणा विधानसभा चुनाव की शुरुआत में भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह मौके-बे-मौके मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जाहिर करते रहे हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि गुरुग्राम ने बीजेपी को 3 बार सत्ता दिलाई है, इसलिए पार्टी का फर्ज बनता है कि गुरुग्राम को तवज्जो दे, इसके अलावा, चुनाव प्रचार के दौरान भी राव इंद्रजीत सिंह कई बार मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जताई थी।

लेकिन माना जा रहा है कि विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से नायब सिंह सैनी का ही नाम चुना जा जाएगा इसके लिए अमित शाह और डॉ. मोहन यादव हरियाणा के विधायकों के साथ बातचीत करेंगे और इस दौरान भी अगर कोई और भी सीएम बनने के लिए दावा पेश करना चाहेगा तो भी बात की जाएगी।

Haryana Congress Controversy : अब इस कांग्रेस नेता ने लगा दिए भीतरघात के आरोप, इस सीट से लड़ा था चुनाव

ADVERTISEMENT
we women want

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox