होम / Chief Minister’s Oath Ceremony की परेड ग्राउंड पंचकूला में युद्ध स्तर पर हो रही तैयारियां

Chief Minister’s Oath Ceremony की परेड ग्राउंड पंचकूला में युद्ध स्तर पर हो रही तैयारियां

BY: • LAST UPDATED : October 14, 2024

संबंधित खबरें

  • साज-सज्जा के अलावा सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम कार्यक्रम के संयोजक पूर्व सांसद संजय भाटिया भी सक्रिय

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Chief Minister’s Oath Ceremony : हरियाणा भाजपा को लगातार तीसरी बार ऐतिहासिक जीत मिलने पर मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह को भव्य और यादगार बनाने के लिए संगठन कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता। जिसको लेकर पूर्व सांसद संजय भाटिया को कार्यक्रम का संयोजक बनाया गया है।

जिनकी देखरेख में पंचकूला के परेड ग्राउंड को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। यही नहीं पूरे पंचकूला शहर मे भी रंगाई, पुताई और साफ-सफाई का कार्य जारी है। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त और दुरुस्त बनाने के लिए सीआईडी प्रमुख आलोक मित्तल विशेष तौर पर मोर्चा संभाले हुए हैं।

Chief Minister’s Oath Ceremony : इस जीत का प्रदेश की 36 बिरादरी में भी अलग ही उत्साह

कार्यक्रम के संयोजक पूर्व सांसद संजय भाटिया ने बताया कि जिस प्रकार से हरियाणा की राजनीति में लगातार तीसरी बार भाजपा का सत्ता में आना प्रदेश के राजनीतिक इतिहास में एक ऐतिहासिक जीत के रूप में दर्ज हो गया है। लेकिन उससे अलग इस जीत का प्रदेश की 36 बिरादरी में भी अलग ही उत्साह है।

पहले जहां चुनाव होने के पश्चात प्रदेश सरकार बने या ना बनने पर गैर राजनीतिक लोग इस सारे मामले से अनभिज्ञ रहते थे। लेकिन यह पहला मौका है जब प्रदेश के हर वर्ग में खुशी का माहौल है उन्हें लग रहा है कि यह किसी पार्टी विशेष की नहीं, बल्कि उनकी अपनी सरकार है। जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों और उनकी दूरदर्शिता की जीत है।

भाजपा ने बिना भेदभाव योग्य को दिया रोजगार

उन्होंने कहा कि प्रदेश के अन्य दलों सहित समाज के हर वर्ग में उनके मित्र हैं। जो की खुले मन से भाजपा द्वारा बिना बिना पर्ची, बिना खर्ची योग्य बच्चों को रोजगार दिए जाने की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हैं। जबकि इससे पूर्व की सरकारों में पार्टी विशेष ,राजनेता या फिर पैसे के बल पर ही नौकरी मिलती थी। जबकि भाजपा सरकार ने बिना किसी भेदभाव चाहे वह किसी पार्टी विशेष या किसी नेता का भी बच्चा हो  अगर वह योग्य है तो उसे रोजगार देने का कार्य किया। जबकि इससे इतर कांग्रेसी नेता चुनाव जीतने से पूर्व ही अति आत्मविश्वास के साथ कह रहे थे कि वे पहले अपना घर भरेंगे फिर अपने रिश्तेदारों का घर भरेंगे और इतनी वोट देने पर इतनी नौकरी और इतने वोट देने पर इतनी नौकरियां देंगे।

आम व्यक्ति भी नायब सैनी को बाजू पकड़ कर सकता है बात

उन्होंने बताया कि भाजपा हाईकमान द्वारा एक साधारण परिवार के नायब सैनी को प्रदेश की बागडोर सौंपी। जो कि 24 घंटे प्रदेश के आमजन के लिए तत्पर रहते हैं। चाहे समाज का कितना भी गरीब व्यक्ति क्यों ना हो वह भी मुख्यमंत्री नायब सैनी की बाजू पकड़कर उन्हें कोने में ले जाकर अपनी बात निसंकोच कह सकता है। यही नहीं उन्होंने मुख्यमंत्री आवास के दरवाजे भी आमजन के लिए 24 घंटे खुले रखे हैं। वे  रात्रि 12:00 बजे भी आम आदमी के लिए हाजिर रहते हैं।

विपक्षी नेताओं को भी दिया जाएगा न्योता

उन्होंने बताया पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, अभय चौटाला,दुष्यंत चौटाला सहित अन्य विपक्षी दल के नेताओं को भी कार्यक्रम का निमंत्रण दिया जाएगा। उल्लेखनीय की इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कई केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।

Former MLA Dharam Singh Chaukkar ने दी सफाई बसें बंद नहीं की…बसों पर पेंटिंग व पोस्टर लगाने का काम चल रहा था 

Delhi CM Atishi Met PM Modi : मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार पीएम मोदी से मिली आतिशी, कई मायनों में महत्वपूर्ण थी ये मुलाकात

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Charkhi Dadri News : महिला की मौत पर हंगामा, मायके पक्ष ने ससुरालियों पर लगाए गंभीर आरोप आरोप, पढ़ें, आखिर क्या है पूरा मामला 
38th National Games में फिर छाई एमएसजी भारतीय खेल गांव की तैराक, खुली जीप में बैठाकर निकाला विजयी जुलूस
Renu Bala Gupta : करनाल नगर निगम मेयर चुनाव के लिए भाजपा ने रेनू बाला गुप्ता को बनाया उम्मीदवार, जानें कितनी मजबूत उम्मीदवार हैं रेनू बाला 
Ranbir Gangwa Targeted Deepender Hooda : दीपेंद्र हुड्डा ने किया अनिल विज के बयानों का समर्थन, तो..मंत्री रणबीर गंगवा ने दी नसीहत, कहा- अपनी पार्टी की चिंता करें दीपेंद्र हुड्डा
Kumari Selja ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर जताया शोक, कहा – 18 मौतों के बाद खुली प्रशासन की नींद, भारी भीड़ की संभावना के बावजूद उचित प्रबंधों का रहा अभाव
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT