होम / Christmas And New Year Celebration हिमाचल में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी

Christmas And New Year Celebration हिमाचल में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी

• LAST UPDATED : December 24, 2021

बर्फबारी का भी खूब आनंद ले सकेंगे पर्यटक
अधिकतर सभी होटलों की बुकिंग फुल
इंडिया न्यूज, शिमला।
Christmas And New Year Celebration एक तरफ जहां कोरोना बढ़ा रहा है वहीं सर्दी के मौसम में हिमाचल की वादियों में बर्फबारी भी हो रही है। मैदानी इलाकों में रहने वाले लोग अक्सर बर्फबारी को देखने के लिए काफी लालायित रहते हैं। इसीलिए वे अब क्रिसमस और नया साल मनाने के लिए पहाड़ों की वादियों की ओर रुख कर रहे हैं। जी हां, क्रिसमस को लेकर कुल्लू-मनाली की वादियां सैलानियों से पूरी तरह से गुलजार हो गई हैं। ताजा बर्फबारी की बात करे तो देशभर के पर्यटकों ने मनाली, जिभी, तीर्थन व मणिकर्ण का रुख किया हुआ है। मालूम हुआ है कि एक हफ्ते में जिले में सैलानियों की आवाजाही तीन गुना से भी अधिक बढ़ चुकी है।

बर्फबारी से कई रूट हुए बंद (Christmas And New Year Celebration)

Christmas And New Year Celebration

जनजातीय क्षेत्र लाहौल-स्पीति में गुरुवार रात से बर्फबारी हो रही है जिस कारण कई रूट बंद हो गए हैं। जिस कारण यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। उधर लाहौल का जिला कुल्लू से संपर्क कट गया है। वहीं प्रशासन का कहना है कि सैलानी अब अटल टनल का दीदार नहीं कर सकेंगे क्योंकि अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल और कोकसर में 8 सेंटीमीटर तक बर्फबारी दर्ज की गई है।

यहां इतने सेंटीमीटर हुई बर्फबारी (Christmas And New Year Celebration)

हिमाचल की कई वादियों में तेज बर्फबारी का दौर शुरू हो चुका है ऐसे में अगर बात की जाए रोहतांग की तो यहां 20 सेंमी, बारालाचा और कुंजुम दर्रा में 30 सेंटीमीटर तक बर्फबारी रिकॉर्ड हुई है। उधर शिमला में भी क्रिसमस मनाने को लेकर पर्यटकों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। शहर के अधिकतर होटलों में 90% तक कमरों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है।

क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए पूरी तैयारी : कुकरेजा (Christmas And New Year Celebration)

Christmas And New Year Celebration

शिमला होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रिंस कुकरेजा ने फेस्टिवल को लेकर बताया कि यहां क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए पूरी तरह तैयार है। शहर के निजी होटलों में भी क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए खास तैयारियां की गई हैं। वहीं मौसम विभाग ने क्रिसमस पर बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है।

Also Read: Mp And Up Night Curfew एमपी के बाद यूपी में भी नाइट कर्फ्यू

Connect With Us : Twitter Facebook