HTML tutorial
होम / Adarsh Mahila College Bhiwani की छात्रा ने 37वीं हरियाणा राज्य जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता

Adarsh Mahila College Bhiwani की छात्रा ने 37वीं हरियाणा राज्य जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता

• LAST UPDATED : October 16, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज),  Adarsh Mahila College Bhiwani : आदर्श महिला महाविद्यालय की छात्रा, मुनेश ने 37वीं हरियाणा राज्य जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शॉट पुट थ्रो में स्वर्ण पदक और डिस्कस थ्रो में द्वितीय स्थान हासिल कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। इस प्रतियोगिता में ढाई हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसका आयोजन करनाल स्टेडियम में किया गया। महाविद्यालय की बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा, मुनेश ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और महाविद्यालय को विजय दिलाई।

Adarsh Mahila College Bhiwani : लड़कियां हर क्षेत्र में उन्नति का परचम लहरा रही

महाविद्यालय की प्राचार्या, डॉ. अलका मित्तल ने मुनेश को बधाई दी और कहा, “महाविद्यालय की छात्राएं इस प्रकार की प्रतियोगिता में पहले भी परचम लहराती रही हैं।” उन्होंने आगे कहा, “केवल शिक्षा एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से ही हम अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकते, अपितु खेलों के माध्यम से भी हम करियर में उन्नति के शिखर को प्राप्त कर सकते हैं।”

डॉ. अलका मित्तल ने यह भी कहा, “आज लड़कियां लड़कों को पीछे छोड़ते हुए हर क्षेत्र में उन्नति का परचम लहरा रही हैं।” इस अवसर पर, शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग की कोऑर्डिनेटर, डॉ. रेनू, विभाग अध्यक्ष, नेहा, प्राध्यापिका, मोनिका और कोच को विशेष बधाई दी गई।

High Court imposed Fine On HSSC : सैनिक के आश्रित बेटे को आरक्षण का लाभ देने से HSSC ने किया मना, तो हाई कोर्ट ने लगा दिया 10 लाख का जुर्माना

Haryana BJP CM MLA Meeting : … जब अनिल विज को नायब सैनी का नाम सीएम पद के लिए प्रस्ताव देना पड़ा

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox