HTML tutorial
होम / CM Oath ceremony : के लिए जींद डिपो से जाएंगी 120 से अधिक बसें, यात्रियों को होगी परेशानी

CM Oath ceremony : के लिए जींद डिपो से जाएंगी 120 से अधिक बसें, यात्रियों को होगी परेशानी

• LAST UPDATED : October 16, 2024
  • 120 बसें पंचकूला जाने पर यात्रियों के लिए बचेंगी केवल 49 बसें
  • कुरुक्षेत्र, दिल्ली व लुधियाना रूट पर यात्री ले सकते हैं ट्रेन का सहारा

India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Oath ceremony : पंचकूला में 17 अक्टूबर वीरवार को को मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है। समारोह में जींद डिपो से 120 से अधिक बस जाएंगी। जिसमें से 40 बस कैथल डिपो को भेजी जाएंगी। कैथल से यह 40 बस लोगों को लेकर पंचकूला के लिए रवाना होंगी। ऐसे में इतनी संख्या में आगार से बस जाने पर आम यात्रियों को वीरवार को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जींद डिपो में इस समय 169 बस हैं। 120 बस जाने पर यात्रियों के लिए केवल 49 बस ही बचेंगी।

CM Oath ceremony : हर रोज लगभग 17 हजार यात्री सफर करते हैं

जींद डिपो में आमतौर पर 169 बस ऑनरूट रहती हैं। जिसमें हर रोज लगभग 17 हजार यात्री सफर करते हैं। जिससे डिपो को एक दिन में लगभग 13 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त होता है। ऐसे में जींद से अलसुबह चंडीगढ़, दिल्ली, हरिद्वार, मथुरा, यमुनानगर व कुरुक्षेत्र जैसे लंबे रूट पर चलने वाली बसों में जाने वाले यात्रियों के परेशानी होगी। वहीं कार्यक्रम को लेकर परिवहन विभाग ने पत्र जारी करते हुए निर्देश दिए हैं कि महाप्रबंधक कार्यक्रम के लिए लगाई गई बस के रजिस्ट्रेशन नंबर, चालक व परिचालकों के नाम व मोबाइल नंबर जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाएंगे।

 दो-दो बस स्पेयर में रखने के लिए कहा गया

वहीं कार्यक्रम में जाने वाले लोगों के लिए बसों में खानपान की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा करवाई जाएगी। इसके अलावा दो-दो बस स्पेयर में रखने के लिए कहा गया है ताकि बस खराब होने की स्थिति में दूसरी बस उपलब्ध करवाई जा सके। ऐसे में लंबे रूट पर चलने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं हांसी, असंध, नरवाना, गोहाना, पानीपत जैसे लोकल रूट पर प्राइवेट बस चलने से यात्रियों को थोड़ी बहुत राहत रहेगी।

जिलेभर में अलग-अलग रूटों पर 162 प्राइवेट बसें दौड़ रही हैं। इनमें नरवाना रूट पर 31, असंध रूट पर 16, गोहाना और बरवाला रूट पर 19, हांसी रूट पर 26, पुंडरी रूट पर तीन, जींद से पानीपत रूट पर 26, पिल्लूखेड़ा से रोहतक रूट पर पांचए नरवाना से हांसी रूट पर पांच, नरवाना से कैथल रूट पर 24 और नरवाना से हिसार रूट पर 20 निजी बसें शामिल हैं लेकिन वीरवार को लंबे रूट पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

थोड़े बहुत रूट बाधित होने की संभावना

बस अड्डा संस्थान प्रबंधक नरोत्तम शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए जींद डिपो से लगभग 120 बसें पंचकूला जाएंगी। जिसमें से कैथल डिपो के लिए 40 बस भेजी जाएंगी। वीरवार को थोड़े बहुत रूट बाधित होने की संभावना है लेकिन प्रयास रहेगा कि जिस रूट पर यात्रियों की संख्या ज्यादा होगी। वहां बसों का संचालन किया जाए।

कुरुक्षेत्र, दिल्ली व लुधियाना रूट पर यात्री ले सकते हैं ट्रेन का सहारा

वीरवार को रोडवेज बस मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में जाने पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में जींद से कुरुक्षेत्र, दिल्ली व लुधियाना के लिए ट्रेन का सहारा ले सकता है। कैथल व कुरुक्षेत्र जाने वाले यात्री जींद से सुबह चार बजकर दस मिनट, सुबह साढ़े आठ बजे, शाम पांच बज कर 50 मिनट पर ट्रेन पकड़ सकते हैं। इसके अलावा लुधियाना जैसे रूट के लिए जींद से यात्री अंडमान एक्सप्रेस, मेल एक्सप्रेस जैसे ट्रेन का सहारा ले सकते हैं। वहीं रोहतक व दिल्ली जाने के लिए यात्री पातालकोट एक्सप्रेस, हिमसागर एक्सप्रेस, नवयुग एक्सप्रेस, कोटा एक्सप्रेस में जा सकते हैं।

जींद से चिकित्सकों की दो टीमें लेकर दो एंबुलेंस रवाना

पंचकूला में वीरवार को मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग ने भी पूरा सहयोग किया है। नागरिक अस्पताल से चिकित्सकों की दो टीमों को लेकर दो एंबुलेंस सुबह रवाना की गई। एक एंबुलेंस में चालक समेत पांच सदस्यों का स्टाफ सुबह नौ बजे पंचकूला के लिए रवाना हुआ।

दोनों टीमें पंचकूला सिविल सर्जन को रिपोर्ट करेंगी। उसके बाद सिविल सर्जन पंचकूला इनकी ड्यूटी किसी वीआईपी के साथ लगाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अनेक केंद्रीय मंत्री व कई दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। भारी संख्या में वीआईपी होने के चलते सभी को स्वास्थ्य सुरक्षा मुहैया करवाई जाएगी।

एक वीआईपी के साथ एंबुलेंस तैनात की जाएगी

एक वीआईपी के साथ एक स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस तैनात की जाएगी। इसलिए प्रदेश के सभी सिविल सर्जन से सिविल सर्जन पंचकूला ने दो-दो एंबुलेंस चिकित्सकों की टीम समेत मांगी थी। यह एंबुलेंस पंचकूला पहुंच गई हैं। पहली एंबुलेंस में हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. अमित मोर, निश्चेतन विशेषज्ञ डा. अजय अग्रवाल, लैब तकनीशियन सुरेंद्र, ईएमटी शक्ति तथा चालक कर्मबीर मोर जबकि दूसरी एंबुलेंस में चिकित्सा अधिकारी डा. अजय चालिया, निश्चेतन विशेषज्ञ डा. मृत्युंजय, लैब तकनीशियन सुभाष, ईएमटी प्रमोद तथा चालक सुनील उचाना शामिल हैं। दोनों टीमों ने सिविल सर्जन पंचकूला को रिपोर्ट कर दी है। अब इनकी वीरवार को आने वाले किसी वीआईपी के साथ लगाई जाएगी।

जींद से एंबुलेंस चिकित्सकों की टीम को लेकर जाएंगी पंचकूला : सीएमओ

नागरिक अस्पताल के सीएमओ डा. गोपाल गोयल ने बताया कि जींद से दो एंबुलेंस चिकित्सकों की टीम को लेकर सुबह पंचकूला पहुंच गई। सभी ने अपनी ड्यूटी संभाल ली है। मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में देशभर से वीआईपी आ रहे हैं। एक वीआईपी के साथ एक एंबुलेंस की ड्यूटी लगाई गई है।

Nayab Cabinet : मुख्यमंत्री पद तो नहीं, क्या अनिल विज नायब कैबिनेट से भी …

Nayab Singh Saini : मैंने संकल्प लिया था शपथ बाद में…, पहले 24 हजार युवाओं को दूंगा ज्वाइनिंग

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox