होम / Gas Cylinder Blast : फरीदाबाद मेें गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पूरा घर हुआ तबाह…, दादा-दादी और पोते की मौत

Gas Cylinder Blast : फरीदाबाद मेें गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पूरा घर हुआ तबाह…, दादा-दादी और पोते की मौत

• LAST UPDATED : October 18, 2024
  • हादसा उस दौरान हुआ जब परिजन सो रहे थे, ढह गई पूरी छत

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gas Cylinder Blast : फरीदाबाद में त्योहारी सीजन में गांव भाकरी में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां देर रात सिलेंडर में ब्लास्ट होने से मकान की छत ही ढह गई। इस कारण नीचे सो रहे दादा-दादी और पोते (14) की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शवों काे अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों के शव निकाले जा सके।

Gas Cylinder Blast : तेज धमाके के साथ ब्लास्ट

जानकारी के अनुसार गांव भाकरी सरजीत (55) अपनी पत्नी बबीता और पोते कुणाल के साथ पहली मंजिल पर सो रहे थे और इस दौरान सिलेंडर में से गैस लीक हो रही थी। आधी रात के बाद अचानक सिलेंडर के चारों ओर भयंकर आग लग गई और तेज धमाके के साथ ब्लास्ट हो गया। इसी दौरान दीवार गिर गई और छत एकदम दादा-दादी और पोते पर जा गिरी और तीनों की अकाल मौत हो गई।

Fraud Of 52 Lakh Rupees : नौकरी लगवाने के नाम पर 52 लाख रुपए की ठगी करने मामले में गिरोह की तीसरी आरोपी महिला गिरफ्तार

पोते का जन्मदिन भी था

आपको यह भी बता दें कि सरजीत के पोते कुणाल का जन्मदिन भी था और इसी तैयारी में पूरा परिवार जुटा हुआ था। कुणाल का जन्मदिन कुछ खास तरीके से मनाने की तैयारी चल रही थी लेकिन परिवार को क्या पता था कि यह उसकी मौत का दिन बन जाएगा। हादसे के बाद से पूरा गांव गमहीन है। हर किसी की आंख नम दिखाई दी।

Air India Flight Sent Emergency Signal : मुंबई से लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट ने क्यों भेजा आपातकालीन सिग्नल ?

Major Railway Accident in Assam : अगरतला-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, जांच जारी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT