होम / Jind Crime News : व्हाट्सएप कॉल कर मांगी इतने करोड़ की चौथ, नहीं तो तीन दिनों के अंदर…

Jind Crime News : व्हाट्सएप कॉल कर मांगी इतने करोड़ की चौथ, नहीं तो तीन दिनों के अंदर…

• LAST UPDATED : October 18, 2024
  • पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर की जांच शुरू

  • व्यक्ति से मांगी इतने करोड़ की चौथ

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind Crime News : शहर में व्यक्ति से एक करोड़ रुपये की चौथ मांगने का समाचार सामनेे आया है। इतना ही नहीं, चौथ राशि न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तीन लोगों को नामजद कर जांच शुरू कर दी है।

Jind Crime News : पुलिस को दी शिकायत

शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में गांधी नगर निवासी श्याम लाल ने बताया कि प्रदीप गिल उसके भतीजे नितिन का मित्र है। 15 अक्टूबर की रात लगभग 9.30 बजे के आसपास प्रवीण गिल ने उसके पास व्हाट्सएप कॉल की, जिस पर उसने धमकी दी और कहा कि वह तीन दिनों के अंदर उसे परिवार सहित जान से मार देगा। फिर 16 अक्टूबर को रात लगभग साढ़े सात बजे प्रवीण गिल एक लड़के के साथ मोटरसाइकिल पर आया।

Baba Siddiqui Murder: बाबा सिद्दीकी मर्डर में जांच तेज, मुंबई CBI टीम पहुंची कैथल, शूटर गुरमेल की जुटा रही जानकारी

एक आरोपी ने ढका हुआ था चेहरा

दूसरे लड़के ने अपने चेहरे को कपड़े से ढक रखा था। उसकी दुकान के सामने आकर मोटरसाइकिल रोकी और उसकी तरफ इशारा करके उसकी पहचान करवाने के लिए आया। रात 11 बजकर 20 मिनट पर उसके पास चार बार फोन आए जो उसने नहीं उठाए। उसके बाद फोन से वॉइस रिकॉर्डिंग भेज कर उसे परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी।

कई बार आरोपी परिवार सहित मारने की दे चुके धमकी

श्यामलाल ने कहा कि राजेश गोयत, प्रवीण गिल व प्रदीप गिल ने प्रत्यक्ष तौर पर उससे मिलकर एक करोड़ रुपए बतौर फिरौती की मांग कई बार की और रुपए नहीं देने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी है। उसे अपने व अपने परिवार की जान माल का खतरा है। शहर थाना पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ चौथ राशि मांगने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।

Haryana Crime: दरिंदगी की हद पार! शादी का किया वादा…झांसे से 5 साल तक युवती से करवाया ऐसा काम, फिर…