होम / Cabinet Minister Mahipal Dhanda की अपील – काम करवाइये..पर कभी कोई गलत काम की गुजारिश लेकर मत आइए 

Cabinet Minister Mahipal Dhanda की अपील – काम करवाइये..पर कभी कोई गलत काम की गुजारिश लेकर मत आइए 

• LAST UPDATED : October 20, 2024

संबंधित खबरें

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cabinet Minister Mahipal Dhanda : कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पानीपत ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा चंडीगढ़ से पानीपत पहुंचे जहां हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। वहीं रविवार को भी दिन भर निवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटकर महीपाल ढांडा के हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने पर खुशी मनाई , जैसे ही महीपाल ढांडा पानीपत पहुंचे कार्यकर्ताओं ने उनपर फूलों की वर्षा की इसके बाद सभी कार्यकर्ता ढ़ोल व डीजे पर नाचते हुए मंत्री के साथ उनके एल्डिको स्थित निवास पर पहुंचे।

Cabinet Minister Mahipal Dhanda : आप अपने भाई से कोई गलत काम मत करवाना

अपने निवास पर पहुंचकर महीपाल ढांडा ने सभी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पानीपत ग्रामीण विधानसभा उसका अपना परिवार है और इस परिवार के आशीर्वाद से ही वो आज राजनीति में इतने आगे बढ़ रहे है, उन्होंने कहा कि काम करने के लिए ही पानीपत ग्रामीण की जनता ने उनको चुना है आप लोग काम करवाइये मैं काम करने के लिए 24 घंटे आपकी सेवा में रहता हूं लेकिन आप लोगो से निवेदन है कि आप अपने भाई से कोई गलत काम मत करवाना। उन्होंने कहा कि ईमानदारी से बड़ी कोई चीज नहीं है और आप लोग भी अगर ईमानदारी से कोई काम शुरू करना चाहते है तो महीपाल आप सभी की हर सम्भव सहायता करेगा। हम सबको साथ लेकर ईमानदारी से आगे बढ़ेंगे।

जिम्मेदारियां भी बढ़ती है और कुछ कठिनाइयां भी साथ आती है..

उन्होंने कहा कि जैसे जैसे पद बढ़ता है तो जिम्मेदारियां भी बढ़ती है और कुछ कठिनाइयां भी साथ आती है कुछ समस्याएं भी साथ आती है और इन समस्याओं से निपटने के लिए मुझे आप सभी का सहयोग चाहिए।

आपका भाई ईमानदारी के साथ काम करेगा और आप लोगो को जीवन में कभी भी ये सोचकर शर्मिंदगी महसूस नहीं होगी के आपने गलत इंसान को चुना है। महीपाल ढांडा ने आगे कहा कि उसने पिछले 10 में जो ईमानदारी से हल्के में विकास कार्य किए  हैं उनके दम पर ही आप लोगो ने अपने बेटे को पहले से भी ज्यादा ताक़तवर बनाकर चंडीगढ़ भेजा है आगे भी विकास कार्यों में कोई कमी नही रहने दी जायेगी।

कार्यकर्ता व अधिकारी व कर्मचारी बधाई देने के लिए पहुंचे

पानीपत पहुंचने से पहले करनाल सैक्टर 6 चौक व घरौंडा टोल टैक्स पर भी उनका सैंकड़ो कार्यकर्ताओं से स्वागत किया,उसके बाद वो पानीपत पहुंचे जहां सुबह से हजारों कार्यकर्ता उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।इस मौके पर पानीपत शहर, पानीपत ग्रामीण, समालखा व इसराना हलका से भी बधाई देने के लिए कार्यकर्ता व अधिकारी व कर्मचारी बधाई देने के लिए पहुंचे। यहां के बाद मंत्री महीपाल ढांडा ने अपने पैतृक निवास गांव कवि में भी परिजनों के साथ मिलकर धार्मिक स्थलों पर मत्था टेक आर्शीवाद प्राप्त किया।

Vasundhara Oswal : Haryana BJP सांसद की भतीजी युगांडा जेल में बंद…परिवार का दावा कॉर्पोरेट और राजनीतिक हेरफेर के कारण हुई गिरफ्तारी

Faridabad News : अब इस मंत्री ने दिखाई अधिकारियों पर सख्ती, बोले- जो भी अधिकारी….उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT