India News Haryana (इंडिया न्यूज), D : हरियाणा में आए दिन घपले किए जाने के मामले उजागर हो रहे हैं। ताजा मामले में गोहाना के गांव आहुलाना स्थित चौधरी देवीलाल सहकारी चीनी मिल के पेट्रोल पंप पर भी गबन का मामला सामने आया है। जी हां, यहां सेल्समैन पर गबन किए जाने का संगीन आरोप हैं। मालूम हुआ है कि सेल्समैन 18.82 लाख रुपए का गबन कर पेट्रोल पंप से रफूचक्कर हो गया है। फिलहास इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गोहाना के गांव आहुलाना में चौधरी देवीलाल सहकारी चीनी मिल का सरकारी पेट्रोल पंप है जहां उक्त राशि का गबन किया गया। गबन करने का मामला उस दौरान सामने आया जब पेट्रोल पंप प्रबंधक ने सितंबर हिसाब का मिलान किया। प्रबंधक ने तुरंत इस बारे में पुलिस में सेल्समैन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने प्रबंधक के बयान पर सेल्समैन के खिलाफ विभिन धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामले की जांच कर रहे गोहाना के एसीपी ऋषिकांत ने बताया आहुलाना गांव स्थित चौधरी देवीलाल सहकारी चीनी मिल के सरकारी पेट्रोल पंप पर काम करने वाले एक सेल्समैन द्वारा 18.82 लाख रुपये के गबन करने का मामला सामने आया है संबंधित अधिकारी ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि गांव आहुलाना निवासी अमित कुमार पेट्रोल पंप पर बतौर सेल्समैन कार्यरत था।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उन्हें जानकारी मिली है कि उनके पेट्रोल पंप पर लगे सेल्समैंन अमित कुमार ने 18,82,312 रुपए का गबन हुआ है। इतना ही नहीं सेल्समैन 18 अक्टूबर से पंप पर भी नहीं आ रहा और उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। प्रबंधक की शिकायत पर आरोपी सेल्समैन के खिलाफ गबन का केस दर्ज कर फरार सेल्समैन की तलाश की जा रही है।
Gurugram Crime News: साली के अफेयर का जब जीजा ने किया विरोध, बौखलाए प्रेमी ने लिया बदला और फिर…
CM Saini: निकायों में समाधान शिविर आयोजित, जनता की समस्याओं का हो रहा समाधान