होम / Arti Rao in Action Mode: जब मंत्री आरती राव पहुंची स्वास्थ्य सेवाओं की रिपोर्ट लेने, सिविल सर्जनों ने रख दी उनके सामने ये मांग

Arti Rao in Action Mode: जब मंत्री आरती राव पहुंची स्वास्थ्य सेवाओं की रिपोर्ट लेने, सिविल सर्जनों ने रख दी उनके सामने ये मांग

• LAST UPDATED : October 24, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Arti Rao in Action Mode: हरियाणा में CM सैनी की सरकार बनने के बाद सभी मंत्री एक्शन मोड में आ गए हैं। लगातार मंत्री अपने अपने विभागों का जायजा लेने में लगे हुए हैं। ऐसे में. स्वास्थ्य मंत्री आरती राव बुधवार दोपहर दो बजे पानीपत के स्काईलार्क रिसोर्ट पहुंची। इस दौरान उनका स्वागत प्रशासनिक अधिकारियों और बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। इसके बाद मंत्री आरती राव ने डीसी, एसपी और सिविल सर्जनों के साथ बैठक भी की। इस दौरान सिविल सर्जनों ने अपनी समस्याएं आरती राव के सामने रखी। वहीं आरती राव ने भी बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया।

  • सिविल सर्जन ने आरती के सामने रखी यह मांग
  • मंत्री ने जयंत को दिए आदेश

Paddy Procurement: ‘पराली को MSP पर खरीदें बीजेपी सरकार…’, भूपेंद्र हुड्डा ने सरकार पर उठाए सवाल

सिविल सर्जन ने आरती के सामने रखी यह मांग

आपकी जानकारी के लिए बता दें, मंत्री आरती राव ने सिविल सर्जन से लिंगानुपात,डिलीवरी, ऑपरेशन थियेटर और जच्चा बच्चा मृत्युदर की जानकारी ली। वहीं उन्होंने सिविल सर्जन से स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार का आश्वासन दिया। साथ ही सिविल सर्जन ने मंंत्री आरती राव से बड़ी मांग की उनका कहना है कि, डॉक्टरों के लिए आवास का इंतजाम होना चाहिए साथ ही अलग से डॉक्टरों, नर्सिंग ऑफिसर और बाकी कर्मचारियों के लिए ट्रेनिंग सेंटर होने चाहिए , इस अलावा डॉक्टरों में आरती राव से शवगृह के लिए दो कमरे बनवाने की मांग की।’

Haryana Speaker: हरियाणा में आज BJP विधायक दल की बैठक, स्पीकर और डिप्टी के नामों पर होगी चर्चा

मंत्री ने जयंत को दिए आदेश

इस दौरान मंत्री आरती राव ने सिविल सर्जन की बात पर गौर करते हुए सिविल सर्जन जयंत आहूजा को इसकी डिमांड मुख्यालय भेजने के आदेसज दिए और जल्द इन पर काम करने का आश्वासन भी दिया। वहीं सिविल सर्जन ने पिछले दो साल में हुए सामुदायिक केंद्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की रिपोर्ट भी मंत्री आरती राव के सामने पेश की। इन्होंने उन्होंने सिविल सर्जन को बधाई दी। इसके बाद वह चंडीगढ़ के लिए निकल गई।

Union Minister Nitin Gadkari से बैठक के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी का बयान, इन 12 विषयों को मिली मंजूरी