होम / Online Fraud : गिरोह का पर्दाफाश, ऐसे निकाल ली थी राशि, अब आया शिकंजे में

Online Fraud : गिरोह का पर्दाफाश, ऐसे निकाल ली थी राशि, अब आया शिकंजे में

• LAST UPDATED : October 24, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Online Fraud : हरियाणा में ठगों द्वारा ठगी करने के नए नए तरीके सामने सामने आ रहे हैं। ताजा जानकारी में प्रदेश के जिला यमुनानगर में ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को दबोचा है। यह कार्रवाई साइबर क्राइम की टीम ने की है।

Online Fraud : एक पल में निकाल ली रकम

यहां ऑनलाइन ठगी का शिकार एक महिला भी हुई है। शिकायतकर्ता पीड़िता ने यहां पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि उसका एटीएम कार्ड कहीं गुम हो गया था जिस कारण उसको बंद करवाने के लिए हीटोल फ्री नंबर पर कॉल की गई थी। फोन कर जब उनसे बात की तो उन्होंने मेरी कस्टमर आईडी व ओटीपी पूछा। ओटीपी देते ही उसे मालूम हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हो गई है क्योंकि उसके खाता से 46000रुपये निकाल लिए। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चार आरोपियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है।

आरोपियों की यह हुई पहचान

आरोपियों की पहचान कविता राय पत्नी सुरेंदर राव, हिमांशु कुमार पुत्र हीरा प्रसाद वासियान ओखला इंडस्ट्रियल स्टेट दक्षिणी दिल्ली, सागर राव पुत्र सुरेंदर राव वासियान संगम बिहार दिल्ली और दिलशाद उर्फ राजा पुत्र मो. सजाद वासी तुगलकाबाद एक्सटेंसन कालकाजी दक्षिणी दिल्ली के रूप में की गई। आरोपियों को गिरफ्तार कर  न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दो आरोपियों को न्यायिक हिरासत और दो का पुलिस रिमांड पर लिया गया। साइबर थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की हैं कि सोशल मीडिया पर आया कोई भी लिंक न खोलें।

Big Scam in Haryana: कार खरीदने का लालच देकर ठगी लाखों की रकम, Whaatsapp पर किया था संपर्क