होम / Haryana Mandi News : धान और बाजरा की चल रही खरीद के लिए किसानों को इतने..करोड़ रुपए का किया भुगतान 

Haryana Mandi News : धान और बाजरा की चल रही खरीद के लिए किसानों को इतने..करोड़ रुपए का किया भुगतान 

• LAST UPDATED : October 24, 2024
  • अब तक 41,07,115 मीट्रिक टन धान मंडियों में पहुंचा, 38,54,881 मीट्रिक टन की हो चुकी खरीद
  • वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में फसल खरीद सुचारू रूप से जारी

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Mandi News  : हरियाणा में धान और बाजरा की फसलों की खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है। किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार फसल खरीद का पैसा सीधे किसानों के बैंक खातों में भेज रही है। अब तक धान और बाजरा किसानों को 6,833 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। 6,191 करोड़ रुपये धान किसानों को और 642 करोड़ रुपये बाजरा किसानों को भुगतान किया जा चुका है। सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं को लेकर किसान संतुष्ट है।

Haryana Mandi News : मंडियों में धान व बाजरे की खरीद सुचारू रूप से जारी

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस खरीद सीजन के दौरान मंडियों में धान व बाजरे की खरीद सुचारू रूप से जारी है। अब तक विभिन्न मंडियों में 41,07,115 मीट्रिक टन धान की आवक हो चुकी है। कुल आवक में से 38,54,881 मीट्रिक टन धान की खरीद एजेंसियों द्वारा एमएसपी पर की जा चुकी है। मंडियों से धान का निरंतर उठान भी सुनिश्चित किया जा रहा है। वहीं, अब तक विभिन्न मंडियों में 4,09,412 मीट्रिक टन बाजरा की आवक हो चुकी है। 3,93,724 मीट्रिक टन बाजरा एमएसपी पर खरीदा जा चुका है।

ऑनलाइन गेट पास की सुविधा उपलब्ध

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार किसानों को फसल बेचने में कोई परेशानी न आए तथा उन्हें मंडियों में प्रवेश के लिए अनावश्यक इंतजार न करना पड़े, इसके लिए विभाग ने ऑनलाइन गेट पास की सुविधा उपलब्ध करवाई है। सरकार सामान्य धान के लिए 2,300 रुपये प्रति क्विंटल तथा ग्रेड-ए धान के लिए 2,320 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य दे रही है। सभी वरिष्ठ अधिकारी पूरी खरीद प्रक्रिया पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं।

कुरुक्षेत्र में धान की सबसे अधिक खरीद

विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि कुरुक्षेत्र जिले की मंडियों में 9,04,980 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है, जिसमें से 8,67,634 मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है। इसी प्रकार करनाल जिले की मंडियों में 7,78,259 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है और 7,46,296 मीट्रिक टन की खरीद हुई है। कैथल जिले में 7,64,805 मीट्रिक टन धान मंडियों में आया है जिसमें से 7,43,876 मीट्रिक टन खरीदा गया है। अंबाला जिले में 4,59,375 मीट्रिक टन आवक में से 4,21,039 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है।

यमुनानगर जिले की मंडियों में 4,46,166 मीट्रिक टन में से 4,14,766 मीट्रिक टन और फतेहाबाद जिले में 3,38,676 मीट्रिक टन में से 2,95,991 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। इसके अलावा, जींद जिले की मंडियों में 1,55,514 मीट्रिक टन में से 1,39,387 मीट्रिक टन, सिरसा जिले में 99,075 मीट्रिक टन में से 83,818 मीट्रिक टन तथा पंचकूला जिले में 73,121 मीट्रिक टन में से 67,476 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है।

महेंद्रगढ़ में बाजरे की सबसे ज्यादा खरीद

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि महेंद्रगढ़ जिले की विभिन्न मंडियों में 1,02,322 मीट्रिक टन बाजरा आ चुका है, जिसमें से 1,00,955 मीट्रिक टन की खरीद हो चुकी है। इसी प्रकार, रेवाड़ी जिले की विभिन्न मंडियों में 92,526 मीट्रिक टन बाजरा आ चुका है, जिसमें से 90,983 मीट्रिक टन की खरीद की जा चुकी है।

Indian-Origin German MP Rahul Kumar सहित प्रतिनिधिमंडल ने किया पुलिस मुख्यालय का दौरा, जानिए किन चुनौतियों पर हुई चर्चा 

Cleanliness Survey Ranking में हरियाणा को टॉप रैंकिंग में लाना लक्ष्य, क्या है सरकार की सॉलिड प्लानिंग ?

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT