होम / Omicron Case In India ओमिक्रॉन के 804 केस, दिल्ली सबसे आगे

Omicron Case In India ओमिक्रॉन के 804 केस, दिल्ली सबसे आगे

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : December 29, 2021

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Omicron Case In India देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के केस बढ़कर 804 हो गए हैं। सबसे अधिक 238 केस राजधानी दिल्ली में मिले हैं। वहीं 167 मामलों के साथ महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है। उधर, दिल्ली में कोविड पॉजिटिविटी रेट भी 1% के पास हो गया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि अभी तक जितने भी मामले आए हैं, उनमें बाहर से आने वाले लोगों में ओमिक्रॉन ज्यादा हुआ है और उनके संपर्क में आने वाले लोग संक्रमित हुए हैं। डेल्टा के मुकाबले ओमिक्रॉन का असर कम है।

अमेरिका, फ्रांस व ब्रिटेन सहित अन्य देशों में भी बढ़ रहा संक्रमण (Omicron Case In India)

अमेरिका, फ्रांस व ब्रिटेन सहित अन्य देशों में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देख लगता है कि हालात पिछली लहर जैसे हो सकते हैं। ब्रिटेन में बीते 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 1,29,471 केस रिपोर्ट हुए हैं। फ्रांस में दैनिक 1,00,000 से अधिक संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

इन राज्यों में है कर्फ्यू (Omicron Case In India)

ओमिक्रॉन की रफ्तार को देखते हुए महाराष्ट्र, यूपी, मध्यप्रदेश, गुजरात, हरियाणा और दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लग चुका है। कई राज्य सरकारों ने पाबंदियां लागू कर दी हैं। दिल्ली सरकार ने स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए है। इसके अलावा अन्य जरूरत के प्रतिष्ठानों को कुछ शर्तों के साथ खोलने की इजाजत दी गई। अंत्येष्टि व शादी समारोह में भी सिर्फ 20 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी है।

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT