होम / Haryana Rohtak: हरियाणा में पुलिस और व्यापारियों के बीच मचा घमासान, सड़कों पर उतरे दुकानदार

Haryana Rohtak: हरियाणा में पुलिस और व्यापारियों के बीच मचा घमासान, सड़कों पर उतरे दुकानदार

• LAST UPDATED : October 28, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Rohtak: हरियाणा के रोहतक में हाल ही में बवाल देखने को मिला है। दरअसल, यह बवाल किसी और के बीच नहीं बल्कि जिले के रेड़ी फेरी वाले और पुलिस के बीच ही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की, हरियाणा के रोहतक में रेहड़ी फड़ी वालों और पुलिस के बीच विवाद हो गया। शहर के भिवानी स्टैंड से रेलवे रोड जाने वाले रास्ते पर सोमवार को जबरदस्त हंगामा हो गया। त्योहार पर सड़क किनारे फड़ी लगाने को लेकर दुकानदारों ने जाम लगाया और जोर-जोर से नारेबाजी भी की। इसके बाद पुलिस थाना प्रभारी और व्यापारियों के बीच बैठक का आयोजन कर शान्ति बनवाई गई। आइए जानते हियँ यह विवाद क्यों हुआ।

  • इस कारण हुआ विवाद
  • महिलाएं पहुंचे थाने

Haryana Nayab Government : प्रदेश में हावी अफसरशाही पर नकेल कसने की तैयारी में नायब सरकार

इस कारण हुआ विवाद

दरअसल आज यानी सोमवार को विपिन जैन की अध्यक्षता में रेलवे रोड की दुकानों के सामने फड़ी लगाने वाले रेहड़ी फड़ी वालों ने जाम लगा दिया है। प्रदर्शनकारियों का साफ़ तौर पर कहना है कि त्योहार पर सड़क किनारे फड़ी लगाकर रोजगार करते हैं। इस बार पुलिस ऐसा नहीं करने दे रही है। हर साल ऐसी होता है और हर बार की तरह उन्हें कारोबार करने दिया जाए। जैसे ही प्रदेश की पुलिस को इसकी सुचना मिली वैसे ही शहर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझने की कोशिश की । थाना प्रभारी और व्यापारियों के बीच बातचीत के बाद मामला सुलझ गया।

Ratnavali 2024 : हरियाणवी पगड़ी को रत्नावली ने पूरे विश्व में…, समारोह के आज आखरी दिन पहुंचे सीएम नायब सैनी

महिलाएं पहुंचे थाने

जब दुकानदारों और रेड़ी फड़ी वालों का कोई हल ना निकल सका तो महिलाओं ने बड़ा कदम उठाया। दरअसल, अब एक बार फिर फड़ी लगाने वाली महिलाएं राहत के लिए मौके पर तैनात पुलिस कर्मचारियों से मिलने पहुंची। महिलाओं ने त्योहार पर फड़ी लगाने की छूट देने की अपील भी की । इस पर पुलिस कर्मचारियों ने ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने का हवाला देते हुए उन्हें सख्ती से मना कर दिया।

Sonipat Petrol Pump: बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर मचाया आतंक, तीन लोगों को मारी गोली, 8 लाख लेकर हुए फरार

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT