होम / Haryana Goverment: कबसे शुरू है हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, कौन होगा नेता विपक्ष?

Haryana Goverment: कबसे शुरू है हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, कौन होगा नेता विपक्ष?

• LAST UPDATED : October 30, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Goverment: हरियाणा में नायब सरकार ने अपना कार्येभार संभाल लिया है। अब इंतजार है तो सिर्फ हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का। अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि हरियाणा में शीतकालीन सत्र नवंबर से ही शुरू हो जाएगा। आपको बता दें हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र आठ नवंबर से आरंभ हो सकता है।खबर यह भी है कि यह सत्र 3 दिन तक चलने वाला है। वहीं दूसरी तरफ अपनी हार का जिम्मेदार आयोग को ठहराती हुई कांग्रेस अभी तक अपने विधायक दल के नेता का नाम तय नहीं कर पाई है। साथ ही आपको बता दें, शीतकालीन सत्र से एक-दो दिन पहले तक कांग्रेस विधायक दल के नेता का चुनाव किया जा सकता है।

  • निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी को दिया समर्थन
  • कितने दिन तक चलेगा सत्र

Diwali Celebration: दिवाली के दिन हरियाणा में होगी दौड़ प्रतियोगिता, CM सैनी होंगे मुख्य अतिथि

निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी को दिया समर्थन

आपकी जानकारी के लिए बता दें इस बार हरियाणा में अपने दम पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है। वहीं विधानसभा में इस बार तीन निर्दलीय विधायक चुनाव जीतकर आए हैं और तीनों ने मुख्मयंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को अपना समर्थन दे दिया है। दरअसल, 90 सदस्यीय 15वीं विधानसभा में भाजपा विधायकों की संख्या 48 है। लेकिन तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन मिलने की वजह से यह संख्या 48 से बढ़कर 51 पर पहुंच गई है।

Solution Camps: नायब सैनी सरकार का बड़ा एक्शन, दो चीफ इंजीनियर को भेजा नोटिस, जानें कारण

कितने दिन तक चलेगा सत्र

आपको बता दें, यह शीतकालीइन सत्र तीन दिन तक चलने की उम्मीद है। साथ ही विधानसभा स्पीकर ने कहा कि विधायिका लोकतंत्र की शीर्ष संस्था है और विधानसभा सचिवालय स्टाफ उसकी अहम कड़ी है। उन्होंने सभी विधायकों के मान सम्मान का पूरा ख्याल रखने के लिए विधानसभा सचिवालय को प्रेरित किया। दूसरी तरफ, दीपावली के बाद आठ नवंबर को आरंभ होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष में जनता के मुद्दों को लेकर चर्चा होगी

Minister Shyam Singh Rana ने इस कांग्रेस नेता पर लगाया मीडिया में “गुमराह करने वाले बयान” देने का आरोप

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT