India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Crime: हरियाणा के करनाल जिले के ऊंचा समाना गांव में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान सीनो के रूप में हुई है। महिला के पति का कहना है कि नमाज पढ़ने के बाद अचानक वह बेहोश होकर गिर पड़ी, जिससे उसकी मौत हो गई।
हालांकि, महिला के अन्य परिजन इस बात को मानने से इनकार कर रहे हैं। उनका आरोप है कि सीनो की हत्या की गई है और उसके गले व मुंह पर निशान भी पाए गए हैं, जो गला दबाने की ओर इशारा कर रहे हैं। सीनो की बहन ने बताया कि जब उन्हें इस घटना की जानकारी दी गई और वे घर पहुँचीं, तब तक काफी देर हो चुकी थी। घर पर पहुंचने पर उन्होंने अपनी बहन के गले और चेहरे पर चोट के निशान देखे।
उनका कहना है कि इससे पहले भी परिवार में झगड़े होते रहते थे और उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत भी दर्ज करवाई थी। बहन के अनुसार, सीनो को अपनी बहू के एक पड़ोसी युवक के साथ संबंधों के बारे में पता था और यह बात सीनो को बिल्कुल भी मंजूर नहीं थी। परिवार वालों का मानना है कि इसी कारण से उसकी जान ले ली गई।
पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। महिला का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड द्वारा करवाया गया है ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके। जांच अधिकारी गौरव कुमार का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले की स्थिति स्पष्ट होगी। पुलिस ने घटनास्थल से जुड़े सभी तथ्यों को संकलित किया है और परिजनों के बयान भी दर्ज कर लिए हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और सच्चाई सामने आने का इंतजार कर रही है।