होम / Haryana Good News: दिवाली के शुभ अवसर पर हरियाणा के Teachers को CM सैनी ने दी बड़ी खुशखबरी

Haryana Good News: दिवाली के शुभ अवसर पर हरियाणा के Teachers को CM सैनी ने दी बड़ी खुशखबरी

• LAST UPDATED : November 1, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Good News: हरियाणा में नायब सरकार के आने के बाद हरियाणा के लोगों को काफी लाभ हुआ है। ऐसे में दीवाली के मौके पर हरियाणा सरकार प्रदेश के लोगों को कई बड़ी सौगातें दे चुकी है। लेकिन अब भी इसका सिलसिला जारी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, हरियाणा सरकार ने दीपावली के दिन राज्य के अध्यापकों को बड़ी सौगात दी है। शिक्षा विभाग ने 374 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स और 94 हेडमास्टरों को प्रमोशन देकर उन्हें प्रिंसिपल बनाया है। इतना ही नहीं सरकार का यह कदम शिक्षा क्षेत्र को मजबूती देने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

  • प्रमोशन के अलावा दिया एक और तोहफा
  • एक्शन मोड में आई हरियाणा सरकार

Aditya Devi Lal : सरकारी एजेंसियां अन्नदाता को…, ये बोले डबवाल विधायक आदित्य चौटाला

प्रमोशन के अलावा दिया एक और तोहफा

हरियाणा सरकार ने अध्यापकों को सिर्फ प्रमोशन ही नहीं, बल्कि राज्य के 707 नवनियुक्त क्लर्कों को भी अलग-अलग स्कूलों में अलॉट कर दिया गया है। नायब सरकार द्वारा हरियाणा के अध्यापकों के लिए उठाया गया यह कदम काफी लाभदायक माना जा रहा है। उनके इस कदम से हरियाणा के युवाओं को नई दशा मिली है। यह कदम स्कूल प्रशासन को बेहतर बनाने की दिशा में एक मजबूत पहल के रूप में देखा जा रहा है। नए क्लर्कों की तैनाती से स्कूलों की प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार होने की उम्मीद है।

CM Nayab Saini: हरियाणा दिवस के मौके पर CM सैनी कर सकते हैं कई बड़ी घोषणाएं, हरियाणा को मिलेंगी कई सौगातें

एक्शन मोड में आई हरियाणा सरकार

हरियाणा में लगातार बढ़ते अपराध ने नायब सरकार को एक्शन मोड में आ गई है। वहीं बढ़ते अपराध को देखते हुए नायब सरकार ने दिवाली से एक दिन पहले भी सरकार ने प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया था। सरकार ने एक साथ 36 अधिकारियों के तबादले किए थे। इसके साथ ही 23 इंस्पेक्टरों को डीएसपी पद पर प्रमोट कर दिया गया था।

Haryana Road Accident: नूहं में हुआ बड़ा सड़क हादसा, दो ट्रक ड्राइवरों की मौके पर ही गई जान