होम / CM Gohana Visit : चुनाव में जो हमने संकल्प…, पर कांग्रेस का कमाल देखिए, सीएम ने ऐसे लिया कांग्रेस को आड़े हाथों

CM Gohana Visit : चुनाव में जो हमने संकल्प…, पर कांग्रेस का कमाल देखिए, सीएम ने ऐसे लिया कांग्रेस को आड़े हाथों

• LAST UPDATED : November 1, 2024
  • मुख्यमंत्री हरियाणा दिवस और भगवान विश्वकर्मा जयंती को लेकर पहुंचे गोहाना

India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Gohana Visit : प्रदेश के जिला गोहाना में शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री हरियाणा दिवस और भगवान विश्वकर्मा जयंती को लेकर पहुंचे। नायब सैनी ने कहा कि आज गोहाना में नवनियुक्त विधायकों का सम्मान समारोह भी रखा गया है। वहीं इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सीएम सैनी ने कहा कि चुनाव में हमने जो संकल्प लिया था, अब उसको पूरा करने का समय आ गया है।

सीएम ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस का कमाल तो देखिए, मुखिया ने कह दिया था 2 लाख नौकरी देंगे। कोई कह रहा था कि मेरे हिस्से में इतनी नौकरी आएगी। उन्हाेंने पुन: कहा कि एक तरफ तो कांग्रेस खुद को युवाओं का हितैषी बताती है वहीं दूसरी तरफ नौकरी पर रोक भी खुद लगवाना चाहती थी।

कोई छींक भी मारेगा तो …

एक इनके, सुरजेवाला साहब। कोई छींक भी मारेगा तो वह चंडीगढ़ पहुंच जाएंगे। उसके पास कोई काम नहीं है। सैनी ने उन्हें सरकारी डूम कहकर चटकारे लिए। हमने सीएम की कुर्सी संभालने से पहले युवाओं को नौकरी देने के वादे को पूर्ण किया है क्योंकि मैंने पहले ही कहा था सीएम की कुर्सी पर तभी बैठूंगा जब 25 हजार युवाओं को जॉइनिंग लेटर दे दूंगा।

Kaushal Rojgar Vibhag: युवाओं के लिए बड़ा मौका! इतने पदों पर निकली भर्तियां, बिना परीक्षा इस तरीके से होगा चयन

फ्री डायलिसिस होने सेे मरीजों को मिल पाएगी बड़ी राहत

वहीं सीएम ने डायलिसिस रोगियों के लिए भी बड़ी योजना लागू कर दी जिससे ये लोग अस्पतालों में अब फ्री डायलिसिस करा सकेंगे। प्रदेश को अब आगे और अधिक विकासशील बनाया जाएगा। आज हरियाणा 58 वर्ष का हो चला है।

Fariabad News : आखिर यह हिंदू परिवार पलायन को क्यों है मजबूर, पढ़िए पूरी खबर

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT