होम / CM Nayab Saini: मुख्यमंत्री अचानक पहुंचे चिरी गाँव, CM सैनी के अचानक पहुँचने पर दंग रह गए निवासी

CM Nayab Saini: मुख्यमंत्री अचानक पहुंचे चिरी गाँव, CM सैनी के अचानक पहुँचने पर दंग रह गए निवासी

• LAST UPDATED : November 2, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इस समय हरियाणा के दौरे पर हैं। ऐसे में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शुक्रवार को बिना किसी पूर्व निर्धारित दौरे पर चिरी गांव अचानक पहुंचे। जैसे ही वो चिरी गाँव पहुंचे वैसे ही वहां के निवासी उन्हें देख कर दंग रह गए। दरअसल उस समय हरियाणा के मुख्यमंत्री चंडीगढ़ जा रहे थे ऐसे में उन्होंने अचानक से गोहाना जाते समय चिरी गांव का दौरा किया। गाँव में प्रवेश करते ही मुख्यमंत्री के पास हजारों की तादात में भीड़ उमड़ आई। और लोग उन्हें देख कर भावुक हो गए।

  • BJP कायकर्ताओं से भी की मुलाकात
  • बीजेपी कार्येकर्ता ने दी जानकारी

Higher Education Department: अब कॉलेजों में भी होगी पेरेंट्स-टीचर मीटिंग, अभिभावकों को मिलेगी छात्रों की जानकारी

BJP कायकर्ताओं से भी की मुलाकात

अचानक चिरी गाँव पहुंचकर उन्होंने स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं और गांव के लोगों से मुलाकात की। स्थानीय भाजपा नेता धर्मपाल उर्फ ​​काला ने बताया, “मुझे फोन आया कि मुख्यमंत्री 20 मिनट में मेरे घर पहुंचेंगे। खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग मेरे घर पर जमा हो गए। इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं और मुख्यमंत्री सैनी ने उनकी परेशानियों पर गौर किया।

Elderly Man Beaten: पटाखा फोड़ने से किया था मना मिली ऐसी सजा, दिवाली पर बूढ़े व्यक्ति को उतारा मौत के घाट

बीजेपी कार्येकर्ता ने दी जानकारी

मुख्यमंत्री जैसे ही इलाके में पहुंचे वैसे ही उन्होंने उमड़ी भीड़ से बातचीत की।विज्ञापन गांव में सैनी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उन्होंने निवासियों से उनका हालचाल पूछा और कहा कि वे अपनी चिंताओं और शिकायतों के समाधान के लिए उनसे संपर्क करने में संकोच न करें। धर्मपाल ने बताया, “गांव के करीब 30 युवाओं को हाल ही में बिना किसी रिश्वत या राजनीतिक संपर्क के योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी मिलने से ग्रामीण खुश हैं। वे मुख्यमंत्री के अचानक दौरे से बेहद खुश हैं।

Congress on EC: ‘आप अहंकार में डूबे…, चेतावनी देने के बाद भी कांग्रेस ने EC पर किया पलटवार

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT