होम / Haryana Crime News: युवक को सेल्फी लेना पड़ा भारी, झील में बोटिंग के दौरान हुई दर्दनाक मौत

Haryana Crime News: युवक को सेल्फी लेना पड़ा भारी, झील में बोटिंग के दौरान हुई दर्दनाक मौत

• LAST UPDATED : November 2, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Crime News: हरियाणा के एक युवक को सेल्फी लेना काफी भारी पड़ गया है। दरअसल, दिवाली के दिन दमदमा झील में बोटिंग के दौरान सेल्फी लेते समय एक 26 साल के युवक की पानी में डूबकर मौत हो गई है। युवक के साथ गए उसके दोस्तों ने भी अपने दोस्त को बचाने का प्रयास किया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जैसे तैसे करके युवक को पानी में तलाशा किया गया अंत में गोतखोरों के हाथ उसका शव लगा।

  • 2 घंटे बाद मिला युवक का शव
  • दोस्तों के साथ बोटिंग करने आया था

Fire in Hisar : मनाई जा रही थी खुशियां, पर एक चिंगारी ने पलभर में इतनी झुग्गियों को बदल दिया खाक में

2 घंटे बाद मिला युवक का शव

सोहना पुलिस को जैसे ही इस घटना की सूचना मिली वैसे ही सोहना पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद करने में लग गई। लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद युवक का शव झील से बाहर निकाला गया। वहीं पुलिस ने दोस्तों के बयान और परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि सोहना क्षेत्र के गांव अभयपुर निवासी अविनाश दमदमा गांव के पास बूटा नेक्स कंपनी में काम किया करता था।

Car Lift in Parking: वाहन चालकों को बड़ी राहत, कार पार्किंग में लिफ्ट लगाने का कार्य शुरू

दोस्तों के साथ बोटिंग करने आया था

आपकी जानकारी के लिए बता दें, अविनाश दिवाली के दिन अपने दोस्तों के साथ बोटिंग करने दमदमा झील पहुंचा था। अविनाश दीपक, रोहित और मनीष के साथ दमदमा झील पर गया था। वो अपने दोस्तों के साथ झील में बोटिंग कर रहा था। इस दौरान जब अविनाश सेल्फी लेने लगा तो उसका संतुलन बिगड़ गया और वो अचानक झील में गिर गया। थाना शहर प्रभारी जगजीत सिंह ने बताया कि उन्हें दमदमा झील में युवक के डूबने की सूचना मिली थी। टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और जांच की। शुरुआती जांच में पता चला है कि सेल्फी लेते समय अविनाश पानी में डूब गया था। अविनाश के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है और शव को सोहना अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

Karnal: हरियाणा में बदमाशों को नहीं रहा प्रशासन का खौफ, महिला सरपंच के घर में घुसकर ससुर को किया गोलियों से छनली