होम / Karnal Young Man Murdered : जीजा अपने साले का सुलझाने गया था झगड़ा, पर जीजा को ही…, अस्पताल में तोड़ दिया दम

Karnal Young Man Murdered : जीजा अपने साले का सुलझाने गया था झगड़ा, पर जीजा को ही…, अस्पताल में तोड़ दिया दम

• LAST UPDATED : November 2, 2024

संबंधित खबरें

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Young Man Murdered : प्रदेश के जिला करनाल में एक युवक का मर्डर किए जाने का मामला सामने आया है। जी हां, एक युवक को क्या मालूम था कि जहां वह झगड़ा सुलझाने जा रहा है, वहां उसकी ही हत्या हो जाएगी। यहां तराखा गांव में साले का पड़ोसियों के साथ झगड़ा हो गया था, उसे ही सुलझाने जीजा गया था लेकिन वहां आरोपियों ने चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। जैसे ही पुलिस को इस मामले में सूचना मिली तो वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने कुछ आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Karnal Young Man Murdered : गांव तखाना की है घटना

तरावड़ी निवासी मृतक सन्नी के भाई प्रिंस ने बताया कि उसके भाई सन्नी की शादी गांव तखाना में हुई थी। रात को उसके भाई सन्नी के पास साले सुनील किया कि यहां उसका पड़ोसियों के साथ झगड़ा हो गया है तुरंत आ जाओ।

ऐसा सुनते ही वह तुरंत गांव गया। इस दौरान उसके साले सुनील के साथ पड़ोसी झगड़ रहे थे तो सन्नी उनका बीच बचाव करने लगा लेकिन इस दौरान उसके भाई को पड़ोसी आरोपियों ने चाकू घोंप दिया। इस पर भाई को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

ये बोले थाना प्रभारी

थाना प्रभारी तरावड़ी मुकेश कुमार ने बताया कि मृतक सन्नी के भाई प्रिंस की शिकायत के आधार पर 8 हमलावरों को नामजद किया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Haryana Crime: घर के बाहर से गायब हुआ मासूम, घंटों बाद मिला ऐसे हालत में शव

Haryana Crime News: युवक को सेल्फी लेना पड़ा भारी, झील में बोटिंग के दौरान हुई दर्दनाक मौत

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT