India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana civic elections: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बाद अब सत्तारूढ़ बीजेपी निकाय चुनाव की तैयारियों में लग गई है।ऐसे में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस बात के बड़े संकेत दे दिए हैं। ऐसे में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में जल्द निकाय चुनाव होंगे। कई नगर निगमों का कार्यकाल पूरा हो चुका है। लोकसभा और विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं, ऐसे में जल्द निकाय चुनाव कराने के लिए सरकार योजना बना रही है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि, विधानसभा चुनावों में जो पार्षद और नेता भाजपा छोड़कर दूसरे दलों में गए हैं, उन्हें वापस लिया जाएगा या नहीं, यह पार्टी का निर्णय होगा।
Karnal Accident News: हादसा या साजिश? करनाल में बाइक को पहले मारी टक्कर फिर 1 km तक घसीटती ले गई थार
हरियाणा में बीजेपी की जीत कई तरह के संकेत दे देती है। इसी बीच उम्मीद है कि हरियाणा में निकाय चुनाव के दौरान भी बीजेपी की जीत होने की उम्मीद है। दरअसल, केंद्रीय मंत्री शुक्रवार को एक निजी पैलेस में भाजपा की ओर से आयोजित दिवाली मिलन समारोह में शामिल हुए । इस दौरान विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत, तीसरी बार भाजपा की सरकार बनना, घरौंडा विधायक का विधानसभा अध्यक्ष बनना, इंद्री विधायक को चीफ व्हीप की जिम्मेदारी मिलने पर भी सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को बधाई दी गई।
Haryana Farmers Protest: एक बार फिर किसानों का सहारा ले रही कांग्रेस, धरने पर बैठे MLA गोकुल सेतिया
इस दौरान मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा की जनता का आभार जताते हुए उन्हें बधाई दी है। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश और देश की जनता को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हरियाणा गठन से अब तक के कार्यकाल में पिछले दस साल के कार्यकाल की चर्चा हरियाणा की जनता की जुबान पर है। उन्होंने यह भी दावा किया कि हमारी नीतियों से सब प्रसन्न हैं। सभी के साथ सरकार ने एक जैसा व्यवहार किया और हर तरफ एक समान कार्य किए हैं।