India News Haryana (इंडिया न्यूज), Narwana Vishwakarma Jayanti : नरवाना सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि विश्व की रचना, सुंदरता, अदभुत चित्रकारी एवं आधुनिक शिल्पकारी भगवान विश्वकर्मा जी की देन है। सृष्टि के रचयिता श्री ब्रह्मा ने ही अपने सातवें पुत्र विश्वकर्मा जी को सृष्टि की अद्वितीय रचना का पूरा कार्यभार सौंपा था। इसलिए आज जो हम इस सुंदर संसार को देख रहे हैं, यह सब भगवान श्री विश्वकर्मा द्वारा बनाई गई इबारत है।
भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि का प्रथम इंजीनियर और वास्तुकार भी माना गया है और हस्तशिला व शिल्पकार से जुड़े लोग भगवान विश्वकर्मा को अपना उच्च आदर्श मानकर निरंतर संसार को नई आधुनिकता एवं खूबसूरती दे रहे हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी विश्वकर्मा जयंती के पावन अवसर पर नरवाना स्थित विश्वकर्मा धर्मशाला में आयोजित एक समारोह में जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।
बेदी ने विश्वकर्मा धर्मशाला के लिए 11 लाख रुपये की लागत से 20 केवी का सौलर प्लांट सिस्टम लगाने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने एक कमरा उपलब्ध होने पर धर्मशाला में ई-लाईब्रेरी खोलने की भी घोषणा की। बेदी ने कार्यक्रम में भगवान विश्वकर्मा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके पुष्पाजंलि भेंट की। समारोह में विश्वकर्मा समिति संस्था के पदाधिकारियों द्वारा पगड़ी, शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर बेदी को सम्मानित किया गया।
अपने संबोधन में बेदी ने कहा कि समाज का पिछड़ा वर्ग कमजोर नहीं, बल्कि अपने पारिश्रमिक की बदौलत असल में प्रदेश व देश का भाग्य विधाता है। उन्होंने कहा कि दीन बंधु सर छोटू राम द्वारा आमजन को अपना हितैशी व विरोधी पहचानने की तकरीब दी थी, जो गरीब तबका विशेषकर पिछड़े वर्ग के कल्याण की वर्तमान में धुरी साबित हो रही है।
कैबिनेट मंत्री ने आगे कहा कि मौजूदा राज्य सरकार अपने जन कल्याणकारी एवं अंत्योदय कल्याण की योजनाओं के परिणामस्वरूप ही तीसरी बार सत्ता में आई है। यह आमजन का सरकार की असहाय एवं सामाजिक व शेक्षणिक रूप से पिछड़े लोगों के हितार्थ लागू की गई योजनाओं के प्रति विश्वास का नतीजा है। उन्होंने कहा कि गरीब, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा के जीवन स्तर में आमूलचूल परिवर्तन लाना और उनका विकास करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिस पर निरंतर कार्य हो रहा है।
Haryana civic elections: हरियाणा में जल्द होंगे निकाय चुनाव, मनोहर लाल खट्टर ने दिए बड़े संकेत
इस दिशा में पंचायती राज संस्थाओं में पिछड़ा वर्ग को 8 प्रतिशत आरक्षण देना सरकार की संबंधित वर्ग के प्रति कल्याण की कटिबद्धता का प्रमाण है। राज्य सरकार भविष्य में नगर पालिका एवं नगर परिषदों के चुनाव में भी पिछड़ा वर्ग को उचित प्रतिनिधित्व देने की प्रबल पक्षधर है। इसके लिए जल्दी ही ठोस नीति बनाई जाएगी। तत्पश्चात धमतान साहिब में आयोजित विश्वकर्मा जयंती समारोह में कैबिनेट मंत्री ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और 5 लाख 51 हजार रुपये की राशि देने की भी घोषणा की।
Palwal Laddu Gopal News : आस्था या अंधविश्वास! महिला ने कराया लड्डू गोपाल का स्कूल में एडमिशन, ये भी कहा…