होम / Technical Fault in Helicopter सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, सभी सुरक्षित

Technical Fault in Helicopter सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, सभी सुरक्षित

• LAST UPDATED : January 2, 2022

इंडिया न्यूज, जींद:

Technical Fault in Helicopter  जींद में सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग जाजनवाला के खेतों में कराई गई। हेलीकाप्टर को आता देख वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। इसमें चारों जवानों को सुरक्षित निकाल लिया। खेतों में हेलीकाप्टर की लैंडिंग का पता चलते ही ग्रामीणों की मौके पर भीड़ लग गई और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई। जब हेलिकाप्टर नीचे उतर रहा था तो लोग इधर उधर भागते हुए नजर आए।

रविवार को लग गया लोगों का मजमा Technical Fault in Helicopter

रविवार को सेना का हेलीकाप्टर गांव जाजनवाला के ऊपर से निकल रहा था, लेकिन गांव के पास आते ही वह नीचे की तरफ आने लगा और खेतों की तरफ चला गया। हेलीकाप्टर को नीचे आता देखकर ग्रामीण एक बार तो घबरा गए, लेकिन थोड़ी ही देर के बाद हेलीकाप्टर ने गांव से कुछ दूरी पर गांव जाजनवाला निवासी जबर सिंह के गेहूं के खेतों में हेलीकाप्टर उतर गया। इसमें हेलीकाप्टर में सवार सेना के चार जवान नीचे उतरे तो लोगों ने राहत की सांस ली।

सेना के चार जवान थे, कारण तकनीकी खराबी Technical Fault in Helicopter

हेलीकॉप्टर में सेना के चार जवान सवार थे। हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी के कारण इसकी इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। इसके बारे में सेना की तकनीकी विंग को अवगत करवा दिया। लेकिन हेलीकाप्टर में क्या खराबी आई है, इसके बारे में हेलीकाप्टर में सवार सेना के जवानों ने जानकारी देने से इंकार कर दिया। फिलहाल सेना के जवान अपने स्तर पर आई खराबी को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं।

हेलीकॉप्टर को देख लोगों में था कौतुहल Technical Fault in Helicopter

सेना के जवानों ने किसी भी ग्रामीण को हेलीकाप्टर के पास नहीं जाने दिया। खेतों में उतरे हेलीकाप्टर पर एआइ 1123 नंबर लिखा हुआ है। बताया जाता है कि हेलीकाप्टर ने पंजाब के बठिंडा से उड़ान भरी थी और दिल्ली जा रहा था, लेकिन पायलट ने अचानक ही खराबी का पता चला तो उसे खेतों में उतार दिया। फिलहाल यह नहीं पता चला कि हेलीकाप्टर में सवार पांचों जवान सेना में किस रैंक पर हैं। बताया जाता है कि सेना की तकनीकी टीम आकर हेलीकाप्टर में आई खराब को ठीक करेगी।

Also Read : Coronavirus New Guidelines In Haryana हरियाणा के पांच जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, CM आज करेंगे बैठक

Also Read : Big Accident In Jammu Kashmir मिनी बस खाई में गिरी; 8 लोगों की मौत

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat BJP : भाजपा प्रत्याशी प्रमोद विज के नेतृत्व में पूर्व कांग्रेसी युवा नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन
CM Nayab Saini : “8 तारीख को रिजल्ट आने के बाद मेनिफेस्टो को अपने पास रख लेना, जो वादे पूरे होते जाएंगे उन पर टिक लगाते जाना”
BJP Manifesto 2024 : भाजपा ने संकल्प पत्र के जरिए मास्टर स्ट्रोक लगाया, नॉन स्टॉप 20 बड़े वादे
Manohar Lal : लगातार बढ़ता भाजपा का कुनबा, ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष सहित बड़े ब्राह्मण नेता भाजपा में शामिल
Weather And Agriculture : बारिश ने अगेती धान उत्पादक किसानों की बढ़ाई मुश्किलें
JP Nadda : 10 साल पहले हरियाणा में जाति को जाति से लड़ाना, भाई भतीजावाद की राजनीति चलती थी : जेपी नड्डा
Honey Trap मामले का सवा साल से फरार चल रहा आरोपित चढ़ा पुलिस के हत्थे
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox