होम / Two Drug Smugglers Arrested : बड़ी मात्रा में गांजे की खेप लेकर कर रहे थे किसी का इंतज़ार, इतने में ही पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

Two Drug Smugglers Arrested : बड़ी मात्रा में गांजे की खेप लेकर कर रहे थे किसी का इंतज़ार, इतने में ही पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

• LAST UPDATED : November 4, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Two Drug Smugglers Arrested : सीआईए टू पुलिस टीम ने पानीपत के सिवाह बस अड्डा के नजदीक पीर के पास से दो नशा तस्करों को 11 किलो 223 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान गुरमीत उर्फ लाडी निवासी शास्त्री कॉलोनी व विजय उर्फ बाडा निवासी किशनपुरा के रूप में हुई।

सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि उनकी टीम रविवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान चौटाला रोड पर जीटी रोड के नजदीक मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि गुरमीत उर्फ लाडी निवासी शास्त्री कॉलोनी व विजय उर्फ बाडा निवासी किशनपुरा दोनों दोस्त है। दोनों अलग अलग पीठू बैग में गांजे की खेप लेकर सिवाह बस अड्डा से थोड़ा आगे पीर के पास किसी के इंतजार में खड़े है।

Two Drug Smugglers Arrested : दोनों आरोपियों के बैग में प्लास्टिक पन्नी से गांजा बरामद हुआ

पुलिस टीम ने दबिश देकर दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान विजय उर्फ बाडा पुत्र बंशीलाल निवासी किशनपुरा व गुरमीत उर्फ लाडी पुत्र हरवेल निवासी शास्त्री कॉलोनी के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट ईटीओ सौरभ जायसवाल की मौजूदगी में आरोपियों के बैग की तलाशी ली तो दोनों आरोपियों के बैग में प्लास्टिक पन्नी से गांजा बरामद हुआ। आरोपी विजय उर्फ बाडा के बैग से बरामद गांजा का वजन करने पर 5 किलो 911 ग्राम व आरोपी गुरमीत उर्फ लाडी के बैग से बरामद गांजा का वजन करने पर 5 किलो 312 ग्राम पाया गया।

4 दिन के पुलिस रिमांड पर किया हासिल

इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया वह दोनों गांजा बेचकर शॉर्टकट तरीके से मोटे पैसे कमाना चाहते थे। पूछताछ में आरोपियों ने उक्त गांजा राजस्थान के उदयपुर से कम कीमत पर खरीद कर लाने बारे स्वीकारा। दोनों आरोपी रविवार को गांजा बेचने के लिए ग्राहक की फिराक में आए थे।

इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने सोमवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से नशा सप्लायर के ठिकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेंगी।

Big Accident in Gurugram : त्योहारी सीजन में एक के बाद एक हो रहे सड़क हादसे, अब यहां हुई 2 छात्रों की मौत

Faridabad में महज दो माह में “कथित लव जिहाद” के इतने मामले आए सामने, सात नाबालिग लड़कियां शामिल