होम / Missing Girls: क्या लव जिहाद बना रहा है शिकार! हरियाणा में एक साथ गायब हुई 8 लड़कियां, जानिए यहां

Missing Girls: क्या लव जिहाद बना रहा है शिकार! हरियाणा में एक साथ गायब हुई 8 लड़कियां, जानिए यहां

• LAST UPDATED : November 5, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Missing Girls: फरीदाबाद में बीते दो महीनों में आठ नाबालिग लड़कियों के लापता होने के मामलों को लेकर परिजनों ने “लव जिहाद” का आरोप लगाया है। इन आठ मामलों में केवल एक युवती बालिग बताई जा रही है, बाकी सभी नाबालिग हैं। परिजनों का कहना है कि उनकी बच्चियों को बहला-फुसलाकर गायब किया गया है। पुलिस के पास बार-बार शिकायत करने के बावजूद अब तक इन लड़कियों का पता नहीं लगाया जा सका है और न ही आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।

पीड़ित परिवार पहुंचे पुलिस कमिश्नर कार्यालय

सोमवार को पीड़ित परिवारों के साथ कई हिंदू संगठन के कार्यकर्ता फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे। उन्होंने पुलिस से सभी लापता लड़कियों की जल्द से जल्द बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान एसीपी सेंट्रल विष्णु प्रसाद ने परिवारों और संगठनों की बात सुनी और थाना प्रभारियों को फोन पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि इन मामलों में गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी।

Haryana Meeting: ‘हरियाणा में डीएपी की नहीं है कोई कमी’, बैठक में सीएम ने किसानों को दिया आश्वासन

हालांकि पुलिस ने इन घटनाओं में “लव जिहाद” का एंगल मानने से इनकार किया है और कहा है कि मामले की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि वह हर मामले में तफ्तीश कर रही है और लापता लड़कियों को जल्द बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।

परिजनों ने लगाया आरोप

लापता लड़कियों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उनकी शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया। एक पीड़ित बच्ची की मां और मौसी ने बताया कि पुलिस थाने के चक्कर काटते-काटते वे थक चुके हैं। पुलिस कभी उन्हें गाड़ी का इंतजाम करने की बात कहती है तो कभी अन्य बहाने बनाती है। एसीपी से मुलाकात के बाद उन्हें उम्मीद है कि अब पुलिस उनकी बेटियों की खोज में तेजी से कार्रवाई करेगी।

लव जिहाद पर बोले पुलिस

इस मामले में पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि “लव जिहाद” का कोई ठोस सबूत नहीं मिला है, पर जांच जारी है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सभी मामलों का जल्द खुलासा किया जाएगा और आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

Anil Vij: ‘प्रशासन ने की मेरी जान लेने की कोशिश …’, अब अनिल विज ने किस पर लगाए आरोप

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT