होम / Sushila and Rakesh Memorial Award : नकल उन्मूलन में अहम भूमिका निभाने वालों को मिलेगा पुरस्कार, बोर्ड की वेबसाइट पर करें आवेदन

Sushila and Rakesh Memorial Award : नकल उन्मूलन में अहम भूमिका निभाने वालों को मिलेगा पुरस्कार, बोर्ड की वेबसाइट पर करें आवेदन

• LAST UPDATED : November 5, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sushila and Rakesh Memorial Award : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा शैक्षणिक सत्र 2022-23 में संचालित करवाई गई परीक्षाओं के दौरान नकल उन्मूलन में अहम भूमिका निभाने वाले अध्यापक/अध्यापिकाएं सुशीला एवं राकेश स्मृति पुरस्कार के लिए 29 नवम्बर, 2024 तक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट www.bseh.org.in पर उपलब्ध वेब एप्लीकेशन लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Sushila and Rakesh Memorial Award : निर्धारित मानदण्ड अनुसार किया जाना है चयन

इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि परीक्षाओं की शुचिता बनाए रखने हेतु हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रत्येक वर्ष नकल उन्मूलन अभियान में अहम भूमिका निभाने वाले जिला स्तर पर 01 अध्यापिका एवं 01 अध्यापक को क्रमश: सुशीला एवं राकेश स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। उन्होंने आगे बताया कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 की सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी/डी.एल.एड. की परीक्षाओं के लिए सुशीला एवं राकेश स्मृति पुरस्कार हेतु जिला स्तर पर 01 अध्यापक एवं 01 अध्यापिका का निर्धारित मानदण्ड अनुसार चयन किया जाना है।

निर्धारित तिथि उपरान्त किसी प्रकार के आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा

नकल उन्मूलन में अहम भूमिका निभाने/उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सम्बन्धित अध्यापक एवं अध्यापिकाएं 29 नवम्बर, 2024 तक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट www.bseh.org.in पर उपलब्ध वेब एप्लीकेशन लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित तिथि उपरान्त किसी प्रकार के आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।

Important News : अब विधवा-तलाकशुदा बेटियों को भी मिलेगा राज्य सम्मान पेंशन का लाभ

Justice H.S. Bhalla : जानिए कब होंगे हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के आम चुनाव, न्यायमूर्ति एच.एस. भल्ला ने दी जानकारी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT