India News Haryana (इंडिया न्यूज), NASA : नासा की आधिकारिक वेबसाइट से गत वर्ष की तरह इस बार भी हरियाणा का पराली प्रबंधन पूरे विश्व को दिखाया है। वेबसाइट के माध्यम से 4 और 5 नंवबर को एक्टिव फायर डाटा की तस्वीरें सामने आई हैं। इसमें कोई शक नहीं कि हरियाणा में पड़ोसी राज्य से दो तिहाई पराली जलाने के केस कम दिखे। मालूम रहे कि देश की शीर्ष कोर्ट यानि सुप्रीम कोर्ट ने भी पिछले साल पड़ोसी राज्य को हरियाणा से सीख लेने की सलाह दी है।
The images and data of active fire released by NASA FIRMS (Fire Information for Resource Management System) show a glimpse into Haryana’s stubble management. The images are from November 4-6.
2/3rd fewer incidents of stubble burning, compared to neighbouring states, have been… pic.twitter.com/9OtWyYUADd
— ANI (@ANI) November 6, 2024
जी हां, हरियाणा में पराली जलाने के मामले में नासा की आधिकारिक वेबसाइट ने एक बार सच्चाई पूरी दुनिया के सामने रखी है। अगर अन्य राज्यों की बात करें तो यहां हरियाणा में पराली का प्रबंधन काफी ज्यादा बेहतर रहा है। साइट पर बीते 24 घंटे के लाइव फायर केस देखे गए हैं, जिसमें पड़ोसी राज्य में पराली खुलेआम जलती नजर आ रही हैं।
मालूम रहे कि हरियाणा की सरकार पराली जलाने को लेकर पंजाब सरकार पर पहले भी कई बार आरोप लगा चुकी है। प्रदेश सरकार ने तस्वीरें भी जारी की थी और दावा किया था कि हरियाणा की तुलना में पंजाब में पराली जलाने की अधिक घटनाएं हो रही हैं। अधिक प्रदूषण होने के बाद भी पंजाब बाज नहीं आ रहा। वहीं दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल प्रदूषण को लेकर हरियाणा पर आरोप लगा रहे हैं, लेकिन सच्चाई सबके सामने है
Paddy-Millet Procurement : हरियाणा में धान व बाजरे की खऱीद के लिए अब तक इतने करोड़ का भुगतान
Haryana Weather : दिन गर्म और रात में…, ऐसे नजर आ रहा है मौसम, जल्द होगी बड़ी करवट