होम / Rohtak District के गांवों में सुधरेगी जलापूर्ति एवं सीवरेज व्यवस्था, मुख्यमंत्री ने दी 2673.62 लाख रुपए के विकास कार्यों को स्वीकृति 

Rohtak District के गांवों में सुधरेगी जलापूर्ति एवं सीवरेज व्यवस्था, मुख्यमंत्री ने दी 2673.62 लाख रुपए के विकास कार्यों को स्वीकृति 

• LAST UPDATED : November 6, 2024
  • ग्रामीण आवर्धन जलापूर्ति कार्यक्रम के तहत किए जायेंगे विकास कार्य

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rohtak District : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रोहतक जिले के बनियानी, खरेंटी, जसिया और अन्य गांवों में जलापूर्ति एवं सीवरेज ढांचे को और बेहतर बनाने के लिए 2673.62 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।

यह स्वीकृति ग्रामीण आवर्धन जलापूर्ति कार्यक्रम के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए दी गई है। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने आज यहां इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि बनियानी में 430.26 लाख रुपये की अनुमानित लागत से नया आरसीसी जल भंडारण टैंक और 1 एमएलडी जल उपचार संयंत्र का निर्माण किया जाएगा, साथ ही नहर से कच्चा पानी पंप करने की व्यवस्था भी की जाएगी।

Rohtak District : नहर से कच्चा पानी पंप करने की समान व्यवस्था की जाएगी

खरेंटी और लाखन माजरा दोनों के लिए नहर से कच्चा पानी पंप करने की समान व्यवस्था की जाएगी। इस परियोजना में खरेंटी गांव में आरसीसी भंडारण और आपूर्ति टैंक का निर्माण तथा आंतरिक वितरण प्रणाली बिछाना शामिल है। इन विकास कार्यों पर 1084.23 लाख रुपये की लागत आएगी।

गांवों में जलापूर्ति और सीवरेज के बुनियादी ढांचे में उल्लेखनीय सुधार लाना उद्देश्य

उन्होंने बताया कि नहर से कच्चा पानी पंप करके जस्सिया, ब्राह्मणवास, बसंतपुर, घिलौड़ कलां, घिलौड़ खुर्द और काहनी गांवों को भी पानी उपलब्ध कराया जाएगा, जिस पर 1159.13 लाख रुपये का अनुमानित निवेश होगा। उन्होंने बताया कि सभी विकास कार्यों का उद्देश्य इन गांवों में जलापूर्ति और सीवरेज के बुनियादी ढांचे में उल्लेखनीय सुधार लाना है, ताकि निवासियों की आवश्यक सेवाओं तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित हो सके।

BJP Membership Drive : 8 नवंबर को मुख्यमंत्री की सदस्यता से शुरू होगा भाजपा का तीन दिवसीय सघन अभियान

CM Nayab Saini : चुनावी वादे के अनुसार प्रदेश की महिलाओं को जल्द मिलेगी 2100-2100 रुपए की सौगात