होम / Haryana Weather News : मौसम विभाग की बड़ी अपडेट- प्रदेश में अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, हो जाएं तैयार

Haryana Weather News : मौसम विभाग की बड़ी अपडेट- प्रदेश में अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, हो जाएं तैयार

• LAST UPDATED : November 7, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Weather News : बेशक नवंबर को पहला सप्ताह निकल चुका है और ठंड की दस्तक नजर नहीं आई, लेकिन अब जल्द ही ठंड का सामना लोगों को करना पड़ेगा। जी हां, प्रदेश में ठंड की अभी हल्की ही शुरुआत है। रात-दिन के तापमान में गिरावट आने लगी है। अभी तक की बात की जाए तो प्रदेश के 3 जिले रोहतक, सिरसा और करनाल के दिन सबसे ठंडे रिकॉर्ड किए गए हैं। अधिकतम तापमान यहां 30.0 डिग्री से नीचे आ गया है।

Haryana Weather News : इन जिलों की रातें ठंडी

वहीं हिसार और सोनीपत में रातें सबसे ठंडी दर्ज की गई हैं। यहां का तापमान 14.0 डिग्री सेल्सियस पर आ चुका है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले 3 दिनों में दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट देखने काे मिलेगी। नवंबर के लास्ट में पारा 10 डिग्री से नीचे आने के पूरे आसार बने हुए हैं।

BJP Membership Drive : 8 नवंबर को मुख्यमंत्री की सदस्यता से शुरू होगा भाजपा का तीन दिवसीय सघन अभियान

अब थोड़ी सुधरने लगी एयर क्वालिटी

वहीं आपको बता दें कि अब प्रदेश में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के स्तर में सुधार होने लगा है। पहले जहां कैथल का इंडेक्स काफी खराब रहा वहीं अब 24 घंटे में यहां का एक्यूआई 301 रिकॉर्ड किया गया, वहीं रोहतक का 230, मुरथल का एक्यूआई 218 और सिरसा का 219 तक पहुंच गया है। यह काफी संतोषजनक स्थिति है। वहीं गुरुग्राम में भी सुधार सामने आया है।

Rohtak District के गांवों में सुधरेगी जलापूर्ति एवं सीवरेज व्यवस्था, मुख्यमंत्री ने दी 2673.62 लाख रुपए के विकास कार्यों को स्वीकृति 

अंबाला में सुबह नजर आई धुंध

वहीं प्रदेश के जिला अंबाला में मौसम का आज बदला हुआ मिजाज सामने आया। यहां कहीं न कहीं सुबह धुंध भी दिख रही है, लेकिन यह धुंध की बजाय आकाश में अजीब सा गर्दा छाया हुआ है, जिसका कारण है कि जो धान है उसका मंडियों से उठान हो रहा है और यहां पर मंडी और हुडा ग्राउंड नजदीक लगता है। मालूम रहे कि दिवाली पर प्रदूषण जमकर हुआ है, पटाखे चले हैं और उसका भी गर्दा आकाश में है और मौसम अजीब सा हो रखा है।

Energy Minister Anil Vij : बिजली का ट्रांसफार्मर खराब होता है तो …, अधिकारियों से ये बोले अनिल विज