होम / Former MLA Taunts Deepak Bawariya : गोगी ने हुड्डा के बाद अब दीपक बाबरिया पर कसे तंज, जानें ये लगाए आरोप

Former MLA Taunts Deepak Bawariya : गोगी ने हुड्डा के बाद अब दीपक बाबरिया पर कसे तंज, जानें ये लगाए आरोप

• LAST UPDATED : November 7, 2024
  • बोले- विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार का जिम्मेदार दीपक बाबरिया

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Former MLA Taunts Deepak Bawariya : हरियाणा में करनाल की असंध विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी ने जहां गत दिनों पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को आड़े हाथों लिया, वहीं अब कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया को भी घेरते हुए बीजेपी का एजेंट बताया। गोगी ने विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को मिली हार का जिम्मेदार दीपक बाबरिया को ही ठहराया है।

कांग्रेस को पीछे धकेलने में बाबरिया का बड़ा हाथ

गोगी ने कहा कि हरियाणा में चुनाव के दौरान कांग्रेस का कोई प्रभारी नहीं था। कांग्रेस ने बाबरिया को प्रभारी बनाया हुआ था, लेकिन मेरे हिसाब से वह भाजपा का एजेंट था। कांग्रेस का सत्यानाश होने में बाबरिया का भी बहुत बड़ा योगदान है। वहीं उन्होंने हुड्डा गुट द्वारा हाल ही में बनाई गई 8 सदस्यीय कमेटी के गठन को लेकर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि जो खुद ही हारे हुए हैं, वे दूसरों की रिपोर्ट क्या लेंगे, हाईकमान को इन्हीं से रिपोर्ट लेनी चाहिए, ये क्यों हारे?

Central Government On Pollution : अब पराली जलाई तो इतना देना पड़ेगा जुर्माना

मैं पार्टी का एक वफादार कार्यकर्ता हूं

वहीं गाेगी ने बातचीत करते हुए कहा कि मैं पार्टी का एक वफादार कार्यकर्ता हूं। मुझे प्रदेशाध्यक्ष बनाया जाए या नहीं, यह फैसला हाईकमान का ही होगा। वहीं गोगी ने कहा कि सब लोग मेरा समर्थन क्यों करेंगे? मेरा समर्थन वो लोग नहीं करेंगे जो स्वार्थी हैं। मैं हेर-फेर से नहीं सीधी बात करता हूं।

Tussle in Congress : अब इस पूर्व विधायक ने हुड्‌डा पर जड़े ये आरोप, बाप-बेटे ने मिल…

Dengue : हरियाणा में जारी है डेंगू का डंक, इस वर्ष अब तक 4000 से ज्यादा केस रिपोर्ट, 4 मरीजों की गई जान

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT