होम / Jitendra Baghel : “मेरा पहला लक्ष्य रहेगा कि मैं हरियाणा”.., सहप्रभारी पद की नियुक्ति पर जानें क्या बोले जितेंद्र बघेल ?

Jitendra Baghel : “मेरा पहला लक्ष्य रहेगा कि मैं हरियाणा”.., सहप्रभारी पद की नियुक्ति पर जानें क्या बोले जितेंद्र बघेल ?

• LAST UPDATED : November 7, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jitendra Baghel : हरियाणा में सहप्रभारी के पद पर राहुल गांधी के करीबी जितेंद्र बघेल की नियुक्ति से जुड़ा पत्र अब सामने आया है। जितेंद्र बघेल पहले असम के सह प्रभारी थे, जबकि हरियाणा के सह प्रभारी मनोज चौहान थे। अब मनोज चौहान को असम का सह प्रभारी बनाया गया है। वहीं जितेंद्र बघेल को हरियाणा का सह प्रभारी बनाकर नई नियुक्ति दी गई है।

Jitendra Baghel : सह प्रभारी के नाते में खुद ध्यान दूंगा कि संगठन अच्छा बने

हरियाणा कांग्रेस के नए सह प्रभारी जितेंद्र बघेल ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि मैं कांग्रेस हाईकमान का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मुझे हरियाणा में सह प्रभारी बनाया। मुझे मजबूती के साथ संगठन में काम करना है। मेरा पहला लक्ष्य रहेगा कि मैं हरियाणा में जिला और ब्लॉक लेवल पर संगठन बनाऊं। मैं सभी नेताओं से बातचीत करूंगा और कांग्रेस को मजबूत करने का हरियाणा में काम करूंगा। मैं खुद संगठन का व्यक्ति है सह प्रभारी के नाते में खुद ध्यान दूंगा कि संगठन अच्छा बने।

बीजेपी ने हरियाणा में बेईमानी से चुनाव जीता : बघेल

सभी लोगों का सामंजस्य स्थापित करेंगे। कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर बोले जितेंद्र बघेल हरियाणा में कोई गुटबाजी नहीं है अगर गुटबाजी है तो उसे जल्द खत्म करेंगे। बीजेपी ने हरियाणा में बेईमानी से चुनाव जीता है। हमने कमेटी बनाई है और कमेटी अपना काम कर रही है। हमें जरूरत पड़ी तो हम कोर्ट भी जाएंगे। प्रदेश अध्यक्ष उदय भान के बयान को लेकर बोले जितेंद्र बघेल। हमें इस तरीके के बयानों से हमेशा बचना चाहिए।

Panchayat And Development Minister ने किया धन्यवादी दौरा, जनता को दिया आश्वासन, कहा – और अधिक तेजी से होंगे विकास कार्य

Krishan Bedi Attacks Congress : न कांग्रेस का देश में और न प्रदेश में…, कैथल में ये बोल गए कृष्ण बेदी