होम / Paras Singh Benny का हांगकांग की क्रिकेट टीम में हुआ सिलेक्शन, बधाई देने वालों का लगा तांता 

Paras Singh Benny का हांगकांग की क्रिकेट टीम में हुआ सिलेक्शन, बधाई देने वालों का लगा तांता 

• LAST UPDATED : November 7, 2024
  • टीम में सिलेक्शन होने के बाद पारस ने साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को कई विकेट से हराया
  • कई सालों से पारस कर रहा था हांगकांग में प्रैक्टिस, क्रिकेट टीम में सिलेक्शन होने पर पिता हीरा सिंह और भाई सोहन सिंह की खुशी का नहीं रहा कोई ठिकाना

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Paras Singh Benny : पानीपत जिला के समालखा वासी पारस सिंह बैनी ने क्रिकेट टीम में शामिल होने के लिए कड़ी मेहनत और लगन से काम किया तो आखिरकार उसकी मेहनत रंग लाई और पारस को हांगकांग की टीम में शामिल किया गया है।

इतना ही नहीं उसने हांगकांग की टीम की ओर से कई क्रिकेट प्रतियोगिताओं में भाग लिया और कई देश की टीमों को हराकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अच्छी खासी पहचान बनाई है, टीम में शामिल होने पर पारस सिंह बैनी के घर उनके परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

Paras Singh Benny : कई सालों से पारस हांगकांग में रह रहा है हांगकांग

पारस सिंह बैनी के पिता सरदार हीरा सिंह और भाई सोहन सिंह ने बताया कि कई सालों से पारस हांगकांग में रह रहा है और वह वहां पर क्रिकेट का इतना अच्छा अभ्यास कर रहा था कि उसका हांगकांग की टीम में सिलेक्शन हो गया। उन्होंने बताया कि इंटरनेशनल क्रिकेट की टीम में सिलेक्शन होने के बाद सोहन सिंह ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई मैच खेले, जिसमें उसने हांगकांग और साउथ अफ्रीका के बीच जो मैच खेला गया।

ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ मैच खेला

पारस ने उस मैच में बोलिंग की और उसने उसे मैच में दो विकेट लिए इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ अभी उसने मैच खेला और ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ उसने धुआंधार बोलिंग की और उसने उसमें भी एक विकेट लिया, इसके अलावा न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ भी उसने खोला तो और उसमें भी एक विकेट लिया, कुल मिलाकर उन्होंने बताया कि पारस इतना अच्छा खेल खेल रहा है कि वह समालखा और भारत का नाम हांगकांग की टीम में शामिल होकर वहां भी ऊंचा करने का काम कर रहा है।

पारस सिंह बैनी समालखा का एकमात्र ऐसा खिलाड़ी है जिसका इंटरनेशनल स्तर पर क्रिकेट की टीम में सलेक्शन हुआ

यह भी बताने योग्य है कि पारस सिंह बैनी समालखा का एकमात्र ऐसा खिलाड़ी है जिसका इंटरनेशनल स्तर पर क्रिकेट की टीम में सलेक्शन हुआ है और वह क्रिकेट की टीम में इंटरनेशनल स्तर पर खेल रहा है। कुल मिलाकर पारस के द्वारा इतना अच्छा प्रदर्शन करने पर निश्चित रूप से अब अन्य युवाओं में भी क्रिकेट का खेल खेलने के प्रति जागृति आएगी, क्योंकि युवा उससे प्रेरणा लेंगे और वह भी अच्छी कड़ी ईमानदारी कड़ी मेहनत और ईमानदारी से आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे।

मैच खत्म होने के बाद पारस फिलहाल हांगकांग में ही है, लेकिन समालखा में उसके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। उनकी इस जीत पर जगत सिंह, विक्रम सिंह, नवीन गर्ग, सोहन सिंह, जयपाल छौक्कर, धर्मवीर राठी व अन्य काफी संख्या में समालखा वासियों ने खुशी जाहिर की है।

MP Kartikeya Sharma की मुहिम लाई रंग, धौली की जमीन के मालिकाना हक का नोटिफिकेशन जारी 

CM Nayab Saini से एसवीएसयू कुलपति ने की मुलाकात, सीएम ने स्किल इको सिस्टम को व्यापक तथा प्रभावी बनाने पर दिया ज़ोर