होम / Randeep Surjewala on DAP : प्रदेशभर में डीएपी खाद पर चौतरफा हाहाकार, रणदीप सुरजेवाला नेे भाजपा पर ऐसे कसा तंज

Randeep Surjewala on DAP : प्रदेशभर में डीएपी खाद पर चौतरफा हाहाकार, रणदीप सुरजेवाला नेे भाजपा पर ऐसे कसा तंज

• LAST UPDATED : November 8, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Randeep Surjewala on DAP : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव एवं सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजपा सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया और कहा कि हरियाणा-पंजाब सहित पूरे देश में डीएपी खाद को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। रबी के सीज़न में हरियाणा-पंजाब सहित देश का किसान ‘काली दिवाली’ मनाने को मजबूर हुआ।

Randeep Surjewala on DAP : किसानों को चहुंओर मिल रही हताशा

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में लाखों किसान पूरी-पूरी रात व सुबह 4 बजे से लाइनों में खड़ा पिट रहा है। कहीं किसान लाठीचार्ज का शिकार है, कहीं थानों में डीएपी खाद बाँटा जा रहा है, कहीं किसान डीएपी खाद का एक बैग ब्लैक में लेने को मजबूर है, तो कहीं औने-पौने दामों पर कीटनाशक दवाई व बीज भी जबरन डीएपी खाद के साथ लेना पड़ रहा है।

Kumari Selja के तीखे तेवर : सरकार को चौकन्ना करना हमारा काम, गलत होगा तो सरकार को कटघरे में खड़ा करेंगे

बीते दिनों ऐसे रहे हालात

सुरजेवाला ने कुछ उदाहरण देते हुए भाजपा सरकार पर हमला बोला। मालूम रहे कि 26 अक्टूबर को उचाना, जिला जींद में डीएपी खाद की लाइनों में लगे किसानों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज हुआ तो नरवाना में किसान धरने पर बैठने को मजबूर हुए। डीएपी की कमी के चलते गुहला-चीका व कैथल में भी किसानों ने धरना लगाया। 27 अक्टूबर को भिवानी, चरखी दादरी, नारनौल में डीएपी की कमी व आंदोलन के चलते सीमित मात्रा में उपलब्ध डीएपी खाद को थानों में बांटना पड़ा। वहीं 4 नवंबर को सिरसा में डीएपी खाद की कमी के चलते किसानों ने धरना लगाया। 5 नवंबर को बाढड़ा, भिवानी में डीएपी संकट चरम पर पहुंचा, एसडीएम को पुलिस सहित दीवार पर खड़े होकर डीएपी खाद बंटवानी पड़ी।

CM Nayab Singh Saini ने भाजपा के संकल्प पत्र के दो प्रमुख वादों को किया पूरा, जानिए कौन से हैं ये वादे 

भाजपा आंखें मूंदे बैठी

उन्होंने कहा कि यही हाल पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान का है। यहां तक कि 20 अक्टूबर, 2024 को कृषि मंत्रियों की बैठक में उत्तर प्रदेश बीजेपी सरकार के कृषि मंत्री, सूर्य प्रताप साही ने देश के कृषि मंत्री, शिवराज चौहान व खाद मंत्री, जेपी नड्डा पर उत्तर प्रदेश के कोटे का केवल 25 प्रतिशत डीएपी खाद देने का इल्ज़ाम लगा डाला। इन सब संकटों के बावजूद भाजपा की केंद्र सरकार व प्रांतीय सरकारें किसान की बेबसी, बेजारी व लाचारी पर आँख मूंदे बैठी है।

State Level Chhath Festival : मुख्यमंत्री सैनी ने राज्य स्तरीय छठ महोत्सव में अस्ताचलगामी सूर्य भगवान को अर्पित किया अर्घ्य