होम / Encounter in Rohtak : बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़, ऐसे बची ASI की जान, एक बदमाश दबाेचा

Encounter in Rohtak : बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़, ऐसे बची ASI की जान, एक बदमाश दबाेचा

• LAST UPDATED : November 8, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Encounter in Rohtak : प्रदेश केे जिला रोहतक के कलानौर-बसाना रोड पर बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़ होने का मामला सामने आया। मुठभेड़ में एक गोली एक एएसआई को लगी है लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट पहने होने के कारण उनकी जान बच गई। वहीं यह भी जानकारी सामने आई है कि इस मुठभेड़ में एक बदमाश को भी दबोच लिया गया है।

Encounter in Rohtak : कलानौर-बसाना रोड पर बदमाश के छिपे होने की मिली थी सूचना

जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हत्या के आरोप में एक बदमाश सुरेंद्र लोहारी कलानौर-बसाना रोड पर कहीं छिपा हुआ है। इस पर तुरंत सीआईए के एएसआई विनोद अपने दल बदल सहित  मौके पर पहुंचे और बदमाश को घेरतेे हुए मुुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने आरोपी से सरेंडर किए जाने को भी कहा, पर वह नहीं माना। इस दौरान उसने पुलिस टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस गोलीबारी में एक गोली एएसआई को भी जा लगी लेकिन गनीमत रही कि बुलेट प्रूफ जैकेट पहनी हुई थी।

Palwal News : नाबालिग बच्ची के साथ व्यक्ति ने किया रेप, अब दाेषी को मरते दम तक…, कोर्ट ने सुनाई ऐसी सजा

प्रदीप तोमर की हत्या में वांछित सुरेंद्र लोहारी

सुरेंद्र लोहारी गुढान गांव के रहने वाले प्रदीप तोमर की हत्या में वांछित चल रहा था। प्रदीप को पीट-पीटकर दो नवंबर को हत्या कर दी गई थी। उसका शव कलानौर से मोखरा रोड के बीच रेलवे लाइन के पास मिला था। उसके शरीर पर चोट के निशान थे और गला घोंटने के भी निशान थे। इस हत्याकांड में सुरेंद्र लोहारी को पुलिस ने आरोपी बनाया था और तब से ही उसकी तलाश चल रही थी। इसके बाद पुलिस ने सूचना के आधार पर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

Hisar News : जींद एसपी का मामला थमा नहीं कि अब इस HCS अधिकारी पर लगे यौन शोषण के आरोप

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT