होम / Gurnam Chaduni Statement संयुक्त संघर्ष पार्टी सभी विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी

Gurnam Chaduni Statement संयुक्त संघर्ष पार्टी सभी विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी

• LAST UPDATED : January 5, 2022

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Gurnam Chaduni Statement भाकियू अध्यक्ष एवं संयुक्त संघर्ष पार्टी पंजाब के संस्थापक गुरनाम सिंह चढूनी ने साफ कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ना उनका अंतिम फैसला है। उनकी पार्टी पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारेगी। चढ़ूनी ने यह भी कहा कि जल्द ही प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी जाएगी। उन्होंने यह भी क्लीयर किया कि वह स्वयं चुनाव नहीं लड़ेंगे और शीघ्र पार्टी का घोषणा पत्र भी जारी किया जाएगा।

इच्छुक प्रत्याशियों के नाम आने शुरू (Gurnam Chaduni Statement)

बातचीत में चढूनी ने कहा कि पंजाब में चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशियों के नाम आने शुरू हो गए हैं। उनके पास कई प्रत्याशियों के नाम भी आ चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह अपनी पार्टी का किसी दल में विलय नहीं करेंगे, बल्कि पंजाब के कई किसान संगठनों के सहयोग से चुनाव लड़ा जाएगा।

कांता आहलड़िय़ा प्रदेश प्रभारी मनोनीत (Gurnam Chaduni Statement)

पंजाब के कई किसान संगठनों ने उन्हें समर्थन देने का विश्वास दिलाया है। पंजाब के किसान नेता रशपाल सिंह जोड़ामाजरा को पार्टी का पंजाब का प्रदेशाध्यक्ष और अनुसूचित वर्ग के नेता कांता आहलड़िय़ा को प्रदेश प्रभारी मनोनीत किया गया है।

Also Read: Jharkhand Big Accident ट्रक से भिड़ी बस, 16 लोगों की मौत

Also Read: Coronavirus Disease In Haryana 10 दिन में 4302 कोरोना मामले, अकेले गुरुग्राम में 2564

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox